
Ind vs SA: कोहली सेना ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में चटाई धूल, भारत ने पहले टेस्ट में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

India win Centurion Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेजबान को उसी के घर में मात दे दी है। सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) रहे। दोनों गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 191 रन पर ही सिमट गई।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 304 रनों के टारगेट मिला था। चौथे दिन ही लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका टीम ने 4 विकेट गवाकर 197 रन बनाए, साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) चौथे दिन नाबाद रहे। पंचवें दिन एल्गर ने साउथ अफ्रीका की पारी को आगे तो बढ़ाया लेकिन बुमराह ने 77 रनों के स्कोर पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ा गई और टीम रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डीन एल्गर ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 77 रन बनाए।
भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद शमी ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और रविचंद्रन ने 2 विकेट चटकाएं।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत की। केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 197 रन पर ही सिमट गई।
अपनी गेंदबाजी की पहली पारी में टीम इंडिया के तरफ से मुहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने 2, शार्दुल ठाकुर में 2 और सिराज ने 1 विकेट झटके।
इसके बाद भारत ने अपनी 130 रनों की बढ़त को बढ़ाते हुए दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी। भारत की दूसरी पारी ठीक नहीं रही, सभी भारतीय बल्लेबाज तास की पत्तों की तरह लड़खड़ा गए और आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन 130 रन बढ़त के चलते टीम इंडिया का कुल स्कोर 304 हो गया। इस लक्ष्य को अफ्रीका टीम हासिल नहीं कर पाई और 191 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
इस इस सीरीज का दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक इम्पीरियल वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत दूसरा टेस्ट मैच जीत जाता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा। इसी के साथ ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत का सपना भी साकार हो जाएगा।
ये भी पढें-
IND vs SA: बल्लेबाजी में फोकस बनाए रखने के लिए इस टोटके को अपना रहे Ajinkya Rahane, देखें वीडियो
खत्म हुआ इन खिलाड़ियों का IPL करियर? 2022 में इन 3 प्लेयर्स पर कोई नहीं लगाएगा बोली!
अब पूरी दुनिया में होगा Yuvraj Singh के बल्ले का बोलबाला, जानिए क्या है 'बैट' से जुड़ा पूरा मामला
