
Ind vs SA: टेस्ट के चौथे दिन ये काम जरूर करना चाहेगी भारतीय टीम, इस खिलाड़ी पर होगी सबकी निगाहें

Centurion Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत बहुत ही मजबूत स्थिती में है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार परियां खेली वही तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। भारत ने अपनी पहली में 327 रन बनाए। रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 197 रनों पर ही सिमट गई। भारत इस समय 146 रनों की बढ़त से आगे है।
बता दें कि दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया। लेकिन तीसरे दिन के खेल में भरतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी टीम को धराशाही कर दिया। भारत के दूसरी पारी की शुरुआत भी हो चुकी है। दूसरी पारी में भारत ने 1 विकेट खोकर 16 रन बना लिए है। अब चौथे दिन का खेल आज होना है, ऐसे में भारतीय टीम के सामने कुछ खास लक्ष्य होंगे, जिसे वह हासिल करना चाहेगी।
1. चौथे दिन स्कोर को 250 के पार ले जाना - बेशक भारत इस समय 146 रनों के बढ़त से आगे चल रही है। टीम जीत के लिए कम से कम 400 के टारगेट को जरूर करना चहेगी। टीम की कोशिश होगी कि चौथे दिन कम से कम 250 का स्कोर और बनाकर पारी घोषित कर दी जाएं। ताकि साउथ अफ्रीका टीम के सामने 400 रनों के विशाल लक्ष्य हो। अगर भारत की बढ़त 450 के पार हो जाती है तो सोने पर सुहागा होगा।
2. दूसरी पारी में राहुल का दूसरा शतक - दूसरी पारी में राहुल 5 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। पहली पारी में उन्होंने 123 रन बनाए थे। ऐसे में टीम को राहुल से फिर एक बार उम्मीद है। भारतीय टीम ऊंचे स्कोर तक पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि राहुल ज्यादा से ज्यादा देर तक टिकें और शतक जमाए। अगर राहुल दूसरी पारी में भी शतक जड़ देते है तो दक्षिण अफ्रीकी धरती पर ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
3. आखिरी सेशन में अफ्रीका को बैटिंग कराना - मैच जीतने के लिए बड़ा स्कोर ही सब कुछ नहीं होगा। बल्कि यह भी जरूरी होगा कि अंतिम सेशन में अफ्रीकी टीम को बल्लेबाजी पर बुलाकर शुरुआती विकेट चटकाए जाएं। टीम इंडिया चहेगी कि जल्दी से बड़ा स्कोर बनाने के बाद पारी घोषित करके अफ्रीकी टीम को बल्लेबाजी दी जाएं ताकि जल्द से जल्द विकेट लिए जाएं। इसके लिए बुमराह और शमी पर खास जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढें-
अब पूरी दुनिया में होगा Yuvraj Singh के बल्ले का बोलबाला, जानिए क्या है 'बैट' से जुड़ा पूरा मामला
अब Hardik Pandya का मैदान पर लौटना मुश्किल, क्रिकेट में वापसी के लिए अब बचा है सिर्फ एक रास्ता
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की पिच पर ये कारनामा करने वाले इकलौते एशियाई खिलाड़ी है Virat Kohli
