मेलबर्न/ऑस्ट्रेलिया, 18 नवम्बर
शुक्रवार को, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने जा रहे 3 टी20 व 2 वनडे मैचों के टिकट पहले ही दिन भारी मात्रा में बुक हो गए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और ओवल में होने वाले क्रमशः 2 वनडे मैचों की टिकट बिक्री के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों द्वारा खरीदे गए। इसके अलावा, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले दो टी-20 व ओवल में होने वाले एक T20 मैच की टिकट भी बिक्री के साथ ही समाप्त हो गयीं।
आपको बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 27 नवंबर को खेलेगी व दोनों स्टेडियम, सिडनी व ओवल में 50% दर्शक क्षमता के आधार पर टिकटों की बिक्री की गई है जिसमें कोविड-19 नियमों का पूर्णता ध्यान रखा गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेक्रेटरी ने कहा कि, इस तरह कोविड-19 के बावजूद लोगों द्वारा मैच को देखने की रुचि दर्शाती है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट प्रतिस्पर्धा दोनों देशों की दर्शकों के मध्य काफी उत्साह का विषय रहती है जिससे लोग अधिक से अधिक मात्रा में इससे जुड़ना चाहते हैं।
फिलहाल, मनुका ओवल व सिडनी में होने वाले टी20 मैचों के सभी टिकट बिक चुके हैं जबकि सिडनी में होने वाले पहले वनडे के कुछ टिकट ही बाकी रह गए हैं।