IND vs SA: सेंचुरियन में टीम इंडिया ने 2 और साउथ अफ्रीका ने खेले है 26 टेस्ट, कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IND vs SA 1st Test: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस पिच पर भारत ने अभी तक 2 टेस्ट मुकाबले खेले है वहीं मेजबान टीम के होम ग्राउंड होने की वजह से उसने यहां 26 टेस्ट मैच खेले है। अगर इस पिच पर खेले गए पिछले मैच के रिकार्ड्स पर नजर डाले तो भरतीय टीम को जीत के लिए कड़ी मुसक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड इस पिच पर बेहद ही शानदार रहा है।
सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने सेंचुरियन में अब तक दो टेस्ट मैच ही खेलजे है और बदकिस्मती से दोनों में ही उसे हार का ही सामना करना पड़ा है। यहां पहला टेस्ट भारत ने 2010 में खेला था। उस टेस्ट में टेस्ट इंडिया को बुरी तरह हर मिली थी। साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 25 रन से हराया था। वहीं, दूसरे बार भी साउथ अफ्रीका ने भारत को 135 से हराया था। इस लिहाज से भरतीय टीम को इस पिच पर जीत के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी होगी।
सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड
रिकॉर्ड पर नजर डाले तो साउथ अफ्रीका की टीम इस पिच पर सिकंदर नजर आती है। इस पिच पर अभी तक साउथ अफ्रीका ने कुल 26 टेस्ट मैच खेले है 21 में उसे जीत मिली है। साउथ अफ्रीका केवल 2 टेस्ट में ही हार का सामना करना पड़ा है। बाकी के 3 मैच ड्रा रहे है। इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही साउथ अफ्रीका को हरा पाई है।
मैच ड्रा कराना भी चुनैती
इस पिच के रिकार्ड्स से आकलन किया जा सकता है कि साउथ अफ्रीका की टीम यहां बहुत ही मजबूत है। इस पिच पर खेले गए सभी 26 मुकाबलों में से केवल 3 ही ड्रा हुए है, इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेहमान टीमों के लिए मैच ड्रा कराना भी बेहद मुश्किल चुनौती है। इंग्लैंड इस पिच पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली विदेशी टीम है, उसने ही तीन मैच ड्रा करवाएं है।
साउथ अफ्रीका ने पारी से जीते 9 मैच
इस पिच पर साउथ अफ्रीका की टीम 9 बार पारी से मैच जीता है, यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि मेजबान टीम इस पिच पर किस हद तक मजबूत है। इस पिच पर साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका ने 2014 में विंडीज को पारी और 220 रन से शिकस्त दी थी।
ये भी पढें-
IPL 2022: अहमदाबाद ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के लिए कितने करोड़ रुपए का ऑफर दिया?
IND vs SA: गांगुली और धोनी भी साउथ अफ्रीका की पिच पर खा चुके है मात, विराट कोहली रचेंगे इतिहास?
IPL 2022: लखनऊ और अहमदाबाद को मिल गए कप्तान! जानिए IPL की नई टीम किन-किन प्लेयर्स को करेगी शामिल