वकार यूनुस ने आज ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर अपने सभी फ़ॉलोर्स को बताया कि उनका अकाउंट हैक हुआ है। ये वीडियो सुबह ८:३० बजे का है जिसमे वो साफ़ -साफ़ कह रहे है कि अब से कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट इस्तेमल नहीं करेंगे। वकार यूनुस १९९० के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक है , जो अपनी बोलिंग करने के लिए जाने जाते थे। पिछले कई सालो से वो पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के कोच के रूप में एक्टिववे है। वक़ार ने २००४ में क्रिकेट से अलविदा कह दिया था पर क्रिकेट ने उनसे नहीं। वकार यूनुस २००६ से ही पाकिस्तान के बोलिंग कोच बन गए।
— Waqar Younis (@waqyounis99) May 29, 2020
वकार ने वीडियो में कहा कि ऐसा नहीं है कि उनका अकाउंट पहली बार हैक हुआ, इससे पहले भी ३-४ बार ऐसा हुआ है, इसलिए वो और उनका पुर अपरिवार परेशान है। उन्होंने बताया कि किसी ने उनके अकाउंट से अश्लील और संगहीद वीडियो लाइक किए है।
वकार ने अंत में कहा कि में अपने परिवार से प्यार करता हुआ इसलिए अभ किसी भी सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करूंगा , और "अगर किसी को बुरा लगा हो तो माफ़ी" कहकर वीडियो खत्म हुई।
किसी का भी सोशल मीडिया इस्तेमाल करा या हैक करना एक संगहीद अपराध है।