
IPL 2020 का ट्रॉफी जितने के बाद भी मुंबई इंडियंस को झेलना पड़ा नुकसान, जानें क्या हैं वजह?

दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार आईपीएल का ट्रॉफी जीता है। IPL 2020 फाइनल में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट हराया। लेकिन जीत के बाद भी मुंबई इंडियंस को नुकसान झेलना पड़ा है।
आपको बात दें, इस साल चैंपियन बनने के बाद मुंबई इंडियंस को केवल 10 करोड़ का इनामी राशि मिली है जब की हर साल 20 करोड़ की इनामी राशि मिलती है। इस साल प्राइज मनी में 50 फीसदी कम कर दी गई है।
इससे पहले आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि उपविजेता को 12.5 करोड़।
The only team and the captain to win 5⃣ IPL titles 🔝👌
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Congratulations to @mipaltan and @ImRo45 👊💪#Dream11IPL pic.twitter.com/rSb1uLjumz
तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के खाते में 10-10 करोड़ रुपये आते थे।
रोहित शर्मा बेहद खुश हैं इस जीत से
चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पूरे सीजन जिस तरह से चीजें रहीं उससे मैं काफी खुश हूं। हमने शुरू में कहा था कि हम जीत को एक आदत बनाने चाहते हैं और आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते। हम पहली ही गेंद से आगे थे और हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Happy that we gave people something to cheer for: @mipaltan' five-time IPL winning captain @ImRo45 👏🙌🏆#Dream11IPL #Final #MIvDC pic.twitter.com/l8aUTvtLaa
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
अपनी कप्तानी को लेकर रोहित ने कहा, आपको शांत रहने के लिए सही संतुलन चाहिए होता है। मैं वो कप्तान नहीं हूं जो किसी के पीछे डंडा लेकर भागूं। आप खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देकर ही बेहतर कर सकते हैं। अगर आप हमारी बल्लेबाजी देखेंगे तो हमारे पास केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या हैं, हमने उन्हें पूरे सीजन रोटेट किया। हमारी गेंदबाजी में भी इसी तरह की गहराई है।