भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) मैदान और मैदान से बाहर अक्सर फनी मूड में ही दिखाई देते हैं, सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्रिस गेल एक हिंदी डॉयलाग बोलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन डॉयलाग बोलने के बाद युवराज सिंह और खुद क्रिस गेल अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
दरअसल क्रिस गेल इस वीडियो में एक एडवर्टिसमेंट शूट कर रहे हैं, उनको एक डॉयलाग बोलना है (कॉन्फिडेंस मेरा और कब्र बनेगी तेरी)। क्रिस गेल शुरूआती लाइन तो ठीक ठाक कह देते हैं, लेकिन लास्ट वाली लाइन में फंबल कर देते हैं, इसके बाद उनके पीछे खड़े युवराज सिंह समेत वहां मौजूद हर शक्स की हंसी छूट जाती है।
और तो और क्रिस गेल खुद और जोर से हंसने लग जाता है।