क्रिकेट

Virat vs BCCI: साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद कोहली के खिलाफ यह कदम उठा सकता है बोर्ड

Ankit Singh
17 Dec 2021 7:16 AM GMT
Virat vs BCCI: साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद कोहली के खिलाफ यह कदम उठा सकता है बोर्ड
x
Virat vs BCCI: विवादों के बीच भारतीय टीम इस वक़्त साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है। लेकिन अभी भी भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और BCCI ने बीच विवाद थमा नहीं है। कोहली के बयान के बाद फिलहाल में बोर्ड ने कोई एक्शन लेने का प्लान नहीं बनाया है लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद विराट को तलब किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour of SA) पर तो पहुंच गई है, लेकिन विराट कोहली ने बयान के बाद से आया बवंडर अभी तक शांत नहीं हुआ है। फिलहाल में BCCI ने भी कोहली के बयान ऑयर पलटवार करते हुए चूप्पी साध रखी है। बोर्ड यह नहीं चाहता है कि आपसी तकरार की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे पर आंच आएं।

लेकिन साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद क्या Virat Kohli के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा? ऐसे सवाल आपके मन मे भी उमड़ रहे होंगे। तो बता दें कि दौरा खत्म होने के बाद BCCI कोहली को तलब कर सकती है। पता चला है कि इस मुद्दे सचिव जय शाह और गांगुली ने बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत कर यह निर्देश दिया है कि कोई फिलहाल में प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेगा और न ही प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगा।

ज्ञात हो कि साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले कोहली ने बयान में कहा था कि वनडे कप्तानी सड़ हटाए जाने से डेढ़ घंटा पहले ही मुझे सूचित किया गया था, मुझे BCCI ने संज्ञान में नहीं लिया। यह बयान BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के पुराने बयान के विपरीत था, जिसमें उन्होंने कहा था कि टी20 की।कप्तानी मत छोड़ो वरना वनडे की कप्तानी से भी आपको हटाया जा सकता है, क्योंकि बोर्ड चाहता है कि वाइट गेंद क्रिकेट में एक खिलाड़ी ही कप्तान होना चाहिए।

कोहली के इस बयान के बाद गांगुली ने भी बयान जारी कर कहा है कि 'कोई बयान नहीं, कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं। हम इससे निपट लेंगे, इसे BCCI पर छोड़ दीजिए।' इससे तो यह साफ होता है कि BCCI अब यह नहीं चाहता है कि खिलाड़ी या फिर बोर्ड की और किरकिरी हो। BCCI से जुड़े सूत्र का कहना है कि जो हुआ उससे बोर्ड खुश नहीं है लेकिन वो समझते है कि मामले का हल तुरंत नहीं निकाला का सकता है। इसलिए दौरा खत्म होने के बाद BCCI इस मुद्दे से निपटने का प्लान बना रहा है।

यह भी हो सकता है कि साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने की बाद बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी विराट के साथ बातचीत कर समस्या का हल निकाल या फिर भी यह भी हो सकता है कि कोहली के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। फिलहाल में कप्तान और अध्यक्ष के लिए यह सर्वश्रेष्ठ तरीका होगा कि दोनों बैठकर मतभेदों का हल निकालें।

ये भी पढें-

SA की सरजमी पर भारत ने आजतक नहीं जीती टेस्ट सीरीज, विदेशी जमीन पर कब-कब टेस्ट सीरीज में हासिल की जीत? यहां जाने

IPL में फिर से चमकने वाली है इस खिलाड़ी की किस्मत, प्रीति जिंटा की टीम इस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान!

अभी तो शुरुआत हुई है कोहली को सहना होगा एक और झटका? यह दिग्गज खिलाड़ी विराट को देगा दूसरा अटैक!

Next Story