

यु तो इस लोक डाउन से कौन वयक्ति परेशां नहीं है , लेकिन हमारे अभिनेता ने इस का भी तोड़ निकाल लिया है। जैसे की आप सभ जानते है अक्षय कुमार ने जब से शूटिंग पर वापिस शुरू की है तब से वो सुर्खियों में है, वही दूसरी तरफ सलमान खान अपने यूट्यूब पे ज़बरदस्त हाथ आज़मा रहे है। सलमान इस बार अपने चाहने वालो को ईद पर ईदी देने फिल्म हॉल में नहीं आ पाए लेकिन वो एक बार फिर अपने स्टाइल में ईद पर धमाका कर गए ।
सलमान खान ने अपना प्रोडक्शन हाउस फिल्मो के लिए २०११ में खोला था , उनकी प्रोडक्शन की पहली पिक्चर चिल्लर पार्टी थी। अभ पिछले दो साल से वो टेलीविज़न की दुनिया में भी छाए हुए है। लोक डाउन से पूर्व वो कपिल शर्म का शो और स्टार प्लस पे आने वाला ‘नच बलिये’ के भी निर्माता रह चुके है। अभ वो यूट्यूब पे भी एक्टिव है जिसमे उनका दूसरा गाना कल ईद के मौके पर रिलीज़ हुआ।
इस गाने का नाम ‘भाई- भाई’ है। इस वीडियो में आप उन्हें अकेले ही गुनगुनाते हुए देख सकते है। इस गाने को उन्होंने खुद गया है और अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ भी किया ह। अभ तक इस गाने पर से भी ज़ादा व्यूज मिल चुके है। सलमान इन दिनों अपने फार्महाउस में है , वो कल ईद के दिन अपने अब्बा से ६० दिन बाद मिले थे। और अभ वो वापिस फार्महाउस चले गए है। सलमान ने यूट्यूब पे एते ही रिकॉर्ड कायम करदिया है। वह पहले ऐसे भारतीय है जो यूट्यूब पे आते ही १ मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स बना लिए है।
इस गाने के बोल भाईचारे को प्रमोट करते है। सलमान खान ने इस गाने के पीछे की वजह अभी तक नहीं बताई है लकिन सभ का मन्ना ये है की COVID-19 से ज़्यादा जो हमारे देश को अंदर ही अंदर खा रहा है वो है , धर्म के नाम पर मनमुटाव। लेकिन इस ईद पार गाना लाकर सलामन एक बार फिर ईद के किंग बन गए ।