Diwali: घर में भूलकर भी न लाएं गणेश-लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति, माना जाता है 'अशुभ'

अब दिवाली (Diwali 2021) में कुछ ही दिन बाकी है, लोगों से अभी से खरीदारी करना शुरू कर दिया है। इस साल दिवाली का त्योहार 4 नवंबर को है। दिवाली के दिन हर घर में सुख समृद्धि के लिए गणेश-लक्ष्मी की पूजा होती है। दिवाली के वक़्त बाजार से गणेश-लक्ष्मी की नई मूर्ति खरीद कर लाई जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि गणेश-लक्ष्मी की किस तरह की मूर्ति खरीदनी चाहिए।
> मूर्ति खरीदते वक़्त सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि गणेश और लक्ष्मी जी की संयुक्त मूर्ति होनी चाहिए। मूर्ति अलग-अलग नहीं होनी चाहिए।
> कभी भी ऐसी मूर्ति न खरीदे जिसमें गणेश-लक्ष्मी खड़ी मुद्रा में हों। इससे घर में क्लेश होता है। हमेशा ऐसी मूर्ति लाएं जिसमें देवी-देवता बैठी हुई मुद्रा में हो।
> प्लास्टर ऑफ पेरिस या प्लास्टिक की मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए, यह अशुभ माना जाता है। ध्यान रखें कि दिवाली पर मिट्टी की बनी मूर्ति का पूजन शुभ माना जाता है।
> एक बात और ध्यान देने वाली ये है कि ल उल्लू के बजाय, हाथी या कमल पर विराजमान लक्ष्मी जी की मूर्ति का पूजन लाभकारी माना जाता ह।
> अगर आप गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीद रहे हैं तो याद रखें कि हाथ में लड्डू लिए हुए गणेश जी की मूर्ति का पूजन काफी सुखदायक माना जाता है।
> साथ में लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदते वक्त ध्यान रहे कि उनके हाथ से सिक्के गिर रहे हों। मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और अगर आप धन लक्ष्मी का पूजन घर में करते हैं तो यह काफी शुभ रहेगा।
ये भी पढें-
पूजा के समय क्यों जलाते है अगरबत्ती? जानिए इसका धार्मिक महत्व और इससे होने वाले लाभ
Vastu Tips : सोते समय इस दिशा में रखे अपना सिर, मिलेगी सफलता और होगी पैसों की बरसात
Vastu Tips: भूलकर भी बेडरूम में ना रखें ये 5 चीजें, शादीशुदा जीवन को हो सकता है बर्बाद