

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भूमि पूजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा, एक बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है यह दिन युगो युगो तक याद रखा जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखना एक नए युग का प्रारंभ है, यह एक नया युग है इससे नए भारत का निर्माण होगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही कहा इसका समाधान 1885 में ही हो सकता था, पर तब षड्यंत्र की वजह से इसका समाधान नहीं निकल पाया था, यह भूमि रामलला की थी और इसमें रामलला ही विराजमान होंगे इस की लड़ाई कई दशकों से चलती आ रही है और कह सकते हैं शताब्दियों से चलती आ गई और आज जाके रामलला को उनका अपना घर मिलने जा रहा है, ये सिर्फ एक मंदिर ही नहीं युगों युगों तक याद रखा जाने वाला संघर्ष है ।
मंदिर का अस्तित्व हमेशा से था बस आज राम लला उसपर विराजमान हैं, साथ ही उन्होंने एवीपी न्यूज से बात करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की ।