Diwali 2021: पैसे से जुड़ी समास्या हो जाएगी दूर, बस इस बार दिवाली पर आजमाकर देखें ये उपाय

Diwali 2021: हिन्दू धर्म में दिवाली (Diwali) के दिन माता लक्ष्मी (Mata Laxami) और और कुबेर देवता की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की खास कृपा होती है, माता लक्ष्मी को धन की देवी और भगवान कुबेर को धन का देवता माना जाता है। ऐसी में आज हम आपको कुछ उपाए बताने जा रहे है जिसको अपनाकर आप पैसों से जुड़ी समस्या दूर कर सकते है। तो चलिए जानते है।
>> धन की समस्या दूर करने के लिए दिवाली के दिन से लेकर लगातार 40 दिनों तक महालक्ष्मी मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
>> अगर पैसों की ज्यादा तंगी है तो शुक्ल पक्ष के 11 शनिवार तक रोजाना 21 या उससे ज्यादा गरीब लोगों को पूड़ी-सब्जी दान में दें। इस उपाय से घर में बरकत होती है और लक्ष्मी आती है।
>> सात सुपारियों में चांदी का वर्क लगाकर दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजा में इनकी भी पूजा करें। दिवाली के बाद आने वाले 7 सोमवार तक सुपारियों पर चांदी का वर्क लगाएं। आठवें सोमवार को भगवान वुष्णु के मंदिर में सभी सुपारियों को चढ़ा दें।
>> नारियल में महालक्ष्मी का बीज मंत्र 'श्री' लिख दें और दिवाली के दिन से लगातार 44 दिन तक हर रोज एक नारियल बहते हुए पानी में छोड़ दें। नारियल को पानी मे बहाने से पहले महालक्ष्मी का ध्यान जरूर करें।
ये भी पढें-
Diwali Wishes in Hindi 2021 | Diwali Quotes in Hindi | दीपावली के लिए बधाई संदेश
Vastu Tips : सोते समय इस दिशा में रखे अपना सिर, मिलेगी सफलता और होगी पैसों की बरसात
पूजा के समय क्यों जलाते है अगरबत्ती? जानिए इसका धार्मिक महत्व और इससे होने वाले लाभ