
Vastu Shastra: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना गरीबी के दिन आ जाएंगे करीब

कई लोग होते है जो पैसा तो खूब कमाते है लेकिन इसके बावजूद भी उनके पास पैसा नहीं टिकता है। दूसरी महीने की सैलरी आने से काफी पहले ही उनका पैसा खत्म हो जाता है। ऐसा होने की वजह आपके पर्स (wallet) में पैसों को रखने का तरीका भी हो सकता है। वस्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार अगर पर्स में पैसा रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आपको कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार जो लोग बताई गई बातों का अनुसरण करके पर्स में पैसा रखते है उनपर देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। तो आइए जानते है कि Vastu Shastra के अनुसार पर्स में पैसा कैसे रखना चाहिए।
रखें इन बातों का ध्यान-
- अपने पर्स में कभी भी पुराने टिकट या रसीद को न रखें। ऐसा करने से पैसा टिकता नहीं है। वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ बताया गया है।
- पर्स में कभी भी चाकू, ब्लेड या लोहे ही वस्तु नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से बड़ा नुकसान होने का संकेत मिलता है। पर्स में चाभी भी नहीं रखना चाहिए।
- पर्स में दवाई भी नहीं रखना चाहिए, पर्स दवाई रखने से दवाइंयों का खर्च बढ़ जाता है और पैसा नहीं टिकता गई।
- घर में कभी भी सिक्के यहां-वहां पड़े हुए न छोड़ें, इससे कर्ज बढ़ता है। सिक्कों को पर्स में संभाल कर रखें। सिक्कों का जेब या पर्स से गिरना अशुभ माना जाता है।
- पैसों को पर्स में हमेशा सहेज कर रखें, नोट को कभी भी तोड़- मरोड़कर नहीं रखना चाहिए।
- पर्स में देवी लक्ष्मी की धन वर्षा करते हुए फोटो रखने से हमेशा बरकत बनी रहती है।
ये भी पढ़ें-
Chanakya Niti: धन को लेकर चाणक्य की ये बातें हमेशा याद रखें, वरना झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी
जन्म से ही किस्मत वाले होते हैं इन 3 राशि के लोग, कहीं आप भी तो इनमें शामिल नहीं?
Vastu Tips: अगर चाहिए खुशहाल जिंदगी तो तुरंत घर से बाहर कर दें ये 5 चीजें, होती है धन की हानि