
आमतौर पर देखा जाए तो हर घर में पितरों की तस्वीर होती है कहते हैं घर में अपने पितरों की तस्वीर लगाने से घर परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है और घर के लोगों को कई लाभ भी मिलते हैं।
लेकिन अगर पितरों की तस्वीर गलत जगह पर लगा दी जाए तो यह अशुभ फलों का कारण भी बन सकता है बहुत से लोग पूर्वजों की तस्वीरों को देवताओं के समान पूजा घर में रखकर पूजा करते हैं शास्त्रों के अनुसार पितर भी देवताओं के समान शक्तिशाली होते हैं लेकिन देवताओं के स्थान पर इन्हें नहीं रखना चाहिए देवताओं के साथ उनकी तस्वीरों को रखने से घर में अशुभता बढ़ती है। लेकिन अब सवाल यह है कि पितरों की तस्वीर रखने के लिए सही जगह कौन सी है तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मदद से आपको बताएंगे की घर में किस जगह पितरों की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है तो आइए जानते हैं।
शास्त्रों के अनुसार घर के मंदिर में कभी भी पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए शास्त्रों में ऐसा करना वर्जित बताया गया है वास्तु कहता है कि पूजा घर के अलावा पूजा घर की दीवारों में या जिस कक्ष में पूजा घर बना हुआ है वहां पर मृतकों की तस्वीर लगाने से कष्ट होता है इससे देवी देवता नाराज हो जाते हैं और पूजा संपन्न नहीं हो पाती। पितरो की तस्वीरों को देवी देवताओं के साथ रखने से देव दोष लगता है दोनों को साथ में रखने से किसी एक के आशीर्वाद का शुभ फल नहीं मिल पाता।
वास्तु के अनुसार पितरों की तस्वीरों को भूलकर भी उस जगह ना लगाएं जहां आप सोते हो यानी शयनकक्ष में इनकी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए साथ ही किचन में भी इनकी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिन घरों में इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है उन घरों में पारिवारिक कलह बढ़ जाती है।
इसके अलावा घर के उत्तरी हिस्से में कमरों में या फिर किसी चीज़ भी या कमरे में आप पितरो की तस्वीर लगाना चाहते हैं वहां की उत्तर दीवार पर पितरों की तस्वीर लगाना शुभ होता है। लेकिन घर के त्रिकोण यानी कि दक्षिण-पश्चिम दिशा में पितरों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए ऐसा करना घर की तरक्की के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
तो वही पश्चिम या दक्षिण दिशा में भी पितरों की तस्वीर लगाने की मनाही होती है यहाँ तस्वीर लगाने से घर की संपत्ति को हानि पहुंच सकती है घर के ब्रह्म स्थान यानी कि बीचोबीच में भी पितरों की तस्वीर लगाने से बचना चाहिए। इस जगह पितरों की तस्वीर लगाने से वहां के लोगों के मान सम्मान को हानि पहुंच सकती है। तो दोस्तों पितरों की तस्वीर घर में लगाते समय यदि आप इन कुछ जानकारी का ध्यान रखते हैं तो आपके पितर आपको कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाते।