धर्म

जानिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह की २ दिन की योजनाए।

Janprahar Desk
11 Jan 2020 11:58 AM GMT
जानिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह की २ दिन की योजनाए।
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर कोलकाता पोहंच रहे है। आज दोपहर बाद ओल्ड करंसी भवन में प्रदर्शनीय और कलाधीरघाव का उद्घाटन करेंगे। शाम को मोदी मिलेनियम पार्क में हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रावेन्द्र शेतु के प्रकाशित ध्वनि कार्यकर्म का आरंभ करेंगे। बादमे रामकृष्ण मिशन के मिख्यालय बेलूर मठ जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर कोलकाता पोहंच रहे है। आज दोपहर बाद ओल्ड करंसी भवन में प्रदर्शनीय और कलाधीरघाव का उद्घाटन करेंगे। शाम को मोदी मिलेनियम पार्क में हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रावेन्द्र शेतु के प्रकाशित ध्वनि कार्यकर्म का आरंभ करेंगे। बादमे रामकृष्ण मिशन के मिख्यालय बेलूर मठ जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पत सन्यास के स्थापना के १५० वर्ष पुरे होने पर समारोह का उद्घाटन भी करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दो दिन के दौरे पर आज गुजरात जाने वाले है, और गांधीनगर के महात्मा मंदिर का दर्शन लेंगे। गुजरात पुलिस और राज्य के गृहमत्रालय तथा गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर कई विकास परियोजनाओंका शुभारम्भ भी करेंगे।

अमित शाह गांधीनगर गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के समारोह में मुख्य अथिति होंगे। नागरिकता कानून का अनुमान कल से लागु होने वाला है। केंद्रीय सरकार ने इसके बारेमे आधी सुचना जारी कर दी है। कानून के नुसार पाकिस्तान, बांग्लादेश और आफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित ६ अल्पसंखयक समुदायों के व्यक्तियोंके ३१ दिसंबर २०१४ तक भारत में आने को अवैध प्रवेशक नहीं माना जायेगा। उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी|

अल्पसंख्या समुदायोंको हिन्दू ,शिख , बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के प्रताड़ित लोगोंको भारत की नागरिकता दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नागरी रक्षा कानून के तहत २६ लोगोंपर लगाई गई पाबन्दी हटा ली है। इन लोगोंको इस कानून के तहत पिछले वर्ष ५ सगस्त को हिरासत में लिया गया था। उन लोगोंको आज मुक्त किया जाने वाला है।

Next Story