Jyotish Shastra: बालों में कंघी करते वक्त कभी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती है जीवन में मुश्किलें

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई चीजों का वर्णन किया गया है, जिसे आप जीवन आचरण में सही ढंग से अपनाकर ऐश्वर्य की प्रप्ति कर सकते है। ज्योतिष शास्त्र में जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात को लेकर मार्गदर्शन किया गया है। इनमे व्यक्ति से जुड़े सृंगार के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। खासकर महिलाओं द्वारा सृंगार करते वक्त बाल का सवारना या कंघी करना भी उसके व्यक्तिगत जीवन पर प्रभाव डालता है।
ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख किया गया है कि महिलाओं को किस तरह से और कब बालों को सवारना चाहिए, जिससे उसके वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे। तो आइए जानते है अहम बातें..
- बाल संवारते वक्त न करें ये गलती
- शहर की ज्यादातर महिलाएं शाम को सवरती है। शास्त्रों के अनुसार शाम को बालों में कंघी करना अशुभ होता है। ऐसा करने से नेगेटिविटी बढ़ती है।
- ऐसे ही महिलाओं को रात में बाल खोलकर नहीं सोना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि शाम के बाद तंत्र-मंत्र की मदद से नकारात्मक शक्तियों जो जागृत किया जाता है। रात में बाल खोलकर सोने से रिश्तों में तनाव आता है।
यह भी पढ़ें: सिरहाने के आस-पास भूलकर भी ये 9 चीजें न रखें, नहीं मिलेगा चैन, छिन जाएगा सुख
- कभी भी दोनों हाथों से सिर नहीं छुजलाना चाहिए। यह धन की हानि होती है और घर में गरीबी आती है।
- शादीशुदा महिलाओं को हमेशा बैठकर बालों में कंघी करना चाहिए। खड़े होकर कंघी करने से पति की उम्र कम होती है।
- ज्योतिष शास्त्रों में कहा गया है कि मांग भरते वक्त मुंह की दिशा उत्तर की ओर होनी चाहिए। यह शुभ होता है।
- मांग हमेशा स्पष्ट, सीधी और सिर के बीचों-बीच निकालनी चाहिए। आजकल महिलाएं फैशन के चक्कर में टेढ़ी-मेढ़ी मांग निकालती है। ऐसा करने से रिश्तों में तनाव आने लगता है।
अन्य खबरें
-
Astrology: कांच की ग्लास में भूलकर भी न पीएं पानी, सेहत के साथ संपत्ति पर भी पड़ता है असर
-
क्यों निकाली जाती है कांवड़ यात्रा? जानें क्या है पैराणिक मान्यता
-
भारत के इन 5 मंदिरों में पुरुषों की नहीं है एंट्री, जानिए इनसे जुड़ी मान्यताओं के बारे में
-
Dreaming of God? सपने में भगवान को देखने का क्या मतलब है? Meaning of seeing God in dreams in Hindi
-
घर के सामने कौन सा पेड़ होता है शुभ? इस पेड़ को लगाने से आपकी जिंदगी की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी