

तुलसी जो कि हिंदू धर्म का पूजनीय पौधा है श्रीहरि को अति प्रिय है यही नहीं भगवान विष्णु की पूजा और प्रसाद में तुलसी जी का पत्ता होना सबसे जरूरी माना गया है क्योंकि इसके बिना इनकी पूजा अधूरी मानी जाती है।
शास्त्रों के अनुसार जिन घरों में तुलसी का पौधा हरा भरा रहता है उस घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है इन्हीं कारणों से हर घर में तुलसी का पौधा होना जरूरी माना गया है लेकिन जाने अनजाने में हम तुलसी के पौधे के साथ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे हमारे घर में सुख शांति गायब होने लगती है आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे तुलसी के पौधे के साथ कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए। अगर आपके घर पर तुलसी का पौधा है तो हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हमें कभी भी रविवार एकादशी और ग्रहण लगने पर तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए इससे घर में कलह पैदा होती है इसके अलावा शाम के समय कभी भी तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए हो सके तो सुबह के समय की तुलसी तोड़ कर रख लें इसकी खास बात होती है कि यह कभी भी खराब नहीं होती इसके सूखे पत्ते भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कभी भी अनावश्यक रूप से तुलसी नहीं तोडना चाहिए अगर आप तुलसी तोड़कर उसका इस्तेमाल नहीं करते तो ऐसी श्रीहरि नाराज हो जाते हैं।
जहां भगवान विष्णु जी को तुलसी अति प्रिय है इनकी हर पूजा में तुलसी का प्रयोग होता है। वही श्री गणेश जी को तुलसी चढ़ाना वर्जित माना गया है इसलिए ध्यान रखें गणेश जी को कभी भी तुलसी ना चढ़ाएं। शास्त्रों के अनुसार घर में कभी भी तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए अगर घर में तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे किसी पवित्र नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें सूखा हुआ तुलसी का पौधा घर में होने वाली तरक्की को रोक देता है।
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं खुले बालों में ही तुलसी को जल देने जाती है जो कि गलत है तुलसी को भगवान विष्णु ने सदा सुहागन रहने का वरदान दिया है और इसके लिए उन्हें अपने सिर पर स्थान प्रदान किया है। सौभाग्य वृद्धि के लिए बालों को बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी को जल देना चाहिए। खुले बाल होने पर तुलसी के पौधे पर बाल गिरने और भीगे बालों से जल्द टपकने की आशंका रहती है जिसे शुभ नहीं माना जाता।
इसके साथ ही ध्यान रखें तुलसी के पौधे के पास झाड़ू या जूता चप्पल नहीं उतारना चाहिए बहुत से लोग तुलसी के पौधे के साथ अन्य फलों के पौधे लगा देते हैं जो ठीक नहीं है ,तुलसी जिस गमले में लगाएं उसमें कोई अन्य पौधा लगाना ठीक नहीं होता है इससे तुलसी का विकास रुक जाता है और वो सूखने लग जाती है जिससे घर में अशुभता आती है। तो दोस्तों अगर आपके घर का पौधा है तो इस आर्टिकल में बताए गए काम कभी ना करें ऐसे दुर्भाग्य बढ़ता है।