

दोस्तों ये तो हम सभी जानते है की अगर हम किसी भगवान की सच्चे मन से पूजा अर्चना या आराधना करे तो हमारी सारी मनोकामना पूरी होती है और हमे सुख की अनुभूति होती है। लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी ऐसा सुना या सोचा है की एक दानव की पूजा अर्चना करने से हमारी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
वैसे तो हमने अपने शास्त्रों और वेद पुराणों में हमेशा ही यह सुना है की दानवो की पूजा सिर्फ दैत्य वर्ग ही करता है क्या आप जानते है की मध्य प्रदेश ऐसा मंदिर है जहा हर एक इंसान दानव बाबा की पूजा करता है।
भगवान की पूजा तो हर कोई करता है लेकिन क्या आज तक आपने सुना है कि कहीं दानव की भी पूजा होती तो नहीं सुना तो सुन भी लीजिए और देख भी लीजिए मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक ऐसा स्थान है जहां देवता कि नहीं बल्कि दानव की पूजा होती है दरअसल लोगों की भीड़ यहां किसी भगवान की उपासना के लिए नहीं बल्कि दानव बाबा की पूजा करने आई है आपने इतिहास की पुराणों में मानव दानव बाबा और ऐसी बहुत सारी जीव आत्माओं के बारे में सुना होगा लेकिन भगवान के अलावा आपने कभी बुरी आत्माओं जिसे दानव बाबा ही कह सकते हैं उसकी पूजा आराधना और उपासना के किस्से कम ही सुने होंगे। लेकिन सिंगरौली जिले में एक ऐसा स्थान है जहां दानव की पूजा होती है जहां पर दानव् देवता के रूप में पूजे जाते हैं और उनकी ताकत की मिसाल आज भी सिंगरौली जिले में मौजूद है।
दोस्तों हम जिस स्थान की बात कर रहे हैं इस स्थान का नाम सेमरा बाबा है सेमरा बाबा के सामने देश के सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट एनटीपीसी की मशीनरी को भी झुकना पड़ गया और यहां से गुजरने वाली नहर का रुख मोड़ना पड़ा जिसका रुख आज भी मुडा हुआ है यहां के स्थानीय निवासी यहां की महिमा बताते हैं।
यह कोई भगवान का स्थान नहीं है बल्कि दानव का स्थान है तो पहले कभी लोग यहां पगडंडियों से आते थे और डरते थे लेकिन आज यहां साफ-सुथरी सड़क है और लाखो लोग यहां से गुजरते भी हैं लेकिन बिना दानव बाबा के उपासना व माथा टेके कोई व्यक्ति आगे नहीं बढ़ता। साथ ही यहाँ के निवासियों और जो भक्तगढ़ यहाँ आते है उनका ये भी कहना है की यहाँ पर अगर कोई भी मन्नत मांगो तो वो जरूर पूरी हो जाती है और दानव बाबा हमेशा उस व्यक्ति पर अपनी कृपा बनाये रखते है जो व्यक्ति दानव बाबा की पुरे सच्चे मन से पूजा करता है जो भी व्यक्ति दानव बाबा के बारे में सुनता है तो एक बार वहां दर्शन करने जरूर आता है।