Coronavirus Impact Ram Navami 2020: लॉकडाउन में घर पर ऐसे मनाएं रामनवमी और करें श्रीराम आराधना।

Coronavirus Impact on Ram Navami 2020: त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था। शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीराम भगवान विष्णु के 21वें अवतार थे। उनका धरती पर अवतरण राक्षसों के विनाश के लिए हुआ था। धरती को दुष्टों से मुक्ति दिलाने के बाद वह स्वर्गलोक में प्रस्थान कर गए थे। श्रीराम ने राक्षसराज रावण का वध कर धरती का उद्धार किया था। उन्होने राज्य को चलाने में कई आदर्शों की स्थापना की और प्रजा का कल्याण करते हुए वह एक महान प्रजापालक महाराजा सिद्ध हुए। इस समय देश में लॉकडाउन है और कई जगहों पर कर्फ्यू लगा हुआ है इसलिए घर पर उपलब्ध पूजा सामग्री से आप श्रीराम की आराधना कर सकते हैं।
रामनवमी पर ऐसे करें श्रीराम पूजा
रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का पूजन करने के लिए सबसे पहले पूजन सामग्री को पूजन स्थल पर इकट्टा करलें। इसके लिए श्रीराम दरबार का चित्र या श्रीराम की प्रतिमा , एक पाट, बिछाने के लिए कपड़ा, तांबे का पात्र, तांबे का कलश, रोली, अक्षत, हल्दी, मेंहदी, अबीर, गुलाल, वस्त्र, तेल, घी, दीपक, धूपबत्ती, ऋतुफल, पंचमेवा, पंचामृत, मिठाई, पान, नारियल, जनेऊ आदि को एक जगह पर रख लें।
ऐसे करें श्रीराम पूजा
पूजन शुरू करने से पहले हाथ में जल लेकर संकल्प लें और उसके बाद जल, फूल और चावल लें और इनको जमीन पर छोड़ दें। संकल्प लेते वक्त तिथि, वार, स्थान, नाम और गोत्र को बोलकर संकल्प छोड़ें। इसके बाद श्रीगणेश को स्नान करवाकर उनको सभी पूजन सामग्री को समर्पित करें। इसके बाद श्रीराम का पूजन प्रारंभ करें। श्रीराम की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाए। उसके बाद शुद्ध जल से स्नान करवाएं। रोली, अक्षत, अबीर, गुलाल, चंदन, हल्दी, मेंहदी, वस्त्र, फूल, आभूषण, जनेऊ आदी समर्पित करें। प्रतिमा के सामने दीप और धूप लगाएं। प्रभू श्रीराम को ऋतुफल, पंचमेवा, पंचामृत, मिठाई, पान, नारियल का भोग लगाएं। पूजा का समापन श्रीराम की आरती के साथ करें। पूजा के वक्त श्रीराम के मंत्रों का जाप करते रहें।
पूजन में जिस सामग्री की कमी हो उसको मन से समर्पित कर भगवान से माफी मांगी जा सकती है। मिठाई की जगह घर में हलवा बनाकर उसका भोग लगा सकते हैं। घर में उपलब्ध कोई भी फल भगवान को समर्पित कर सकते हैं। इस तरह संक्षिप्त में पूजा कर आप रामनवमी का पर्व मना सकते हैं।
Ram Navami तिथि और शुभ मुहूर्त
तिथि – 2 अप्रैल 2020, गुरुवार
रामनवमी का प्रारंभ – 2 अप्रैल को 3 बजकर 39 मिनट से
रामनवमी का समापन – 3 अप्रैल को 2 बजकर 42 मिनट पर
रामनवमी मुहूर्त – दोपहर 11 बजकर 9 मिनट से 1 बजकर 39 मिनट तक
कुल अवधि – 2 घंटे 30 मिनट
मध्याह्न समय – 12 बजकर 24 मिनट और 48 सेकंड