रेसिपी

Cold Coffee Recipe in Hindi: गर्मियों में बनाएं chilled chocolate cold coffee recipe in Hindi

Janprahar Desk
18 May 2021 8:00 PM GMT
Cold Coffee Recipe in Hindi: गर्मियों में बनाएं chilled chocolate cold coffee recipe in Hindi
x
अगर आप कॉफी पीने के शौकीन है लेकिन इस गर्मी में अपनी कॉपी नहीं पी पा रहे हैं तो यहां दिए गए कोल्ड कॉफी रेसिपी इन हिंदी को आजमाएं और अपने पसंदीदा कॉफी का आनंद उठाएं। Cold coffee recipe in Hindi। How to make cold coffee? Iced cold coffee recipe in Hindi। Cold coffee with ice cream in Hindi। Chocolate cold coffee recipe in Hindi।


गर्मियों का मौसम आ गया है। साथ ही इसके साथ आ गया है ढेर सारा पसीना और चिपचिपाती गर्मी। धूप में निकलना नामुमकिन सा महसूस होता है। साथ ही घर में रहते हुए भी लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग नुस्खे अपनाते हैं। इसके अलावा गर्मियों के दौरान शरीर को ठंडा रखना बहुत ही जरूरी होता है और साथ ही dehydration का भी ध्यान रखना होता है। इसके लिए सही मात्रा में पानी पीना और पौष्टिक खाना बहुत जरूरी है। शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने के लिए तरह-तरह के फलों के रस का भी सेवन किया जाता है। इसके अलावा गर्मियों में लोग बड़े चाव से आइसक्रीम और कुल्फी भी खाते हैं। हालांकि इस चिलचिलाती गर्मी में गर्म चाय या कॉफी पीना किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में आज हम आपके लिए कॉफी रेसिपी (Cold Coffee Recipe in Hindi) लेकर आए हैं जिसे आप गर्मियों में भी बड़े चाव से खा सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं कोल्ड कॉफी रेसिपी (Cold Coffee Recipe) के बारे में। कोल्ड कॉफी रेसिपी बहुत स्वादिष्ट होता है, साथ ही गर्मी से भी छुटकारा दिलाता है। इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई बड़े चाव से पीता है और आप इसे शाम के वक्त बनाकर दे सकते हैं। चलिए जान लेते हैं कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका।

Cold coffee recipe in Hindi। cold coffee recipe with chocolate। chocolate cold coffee recipe in Hindi। chocolate cold coffee kaise banaye। कोल्ड कॉफी रेसिपी। कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका। चॉकलेट कोल्ड कॉफी

cold coffee kaise banaye?

कोल्ड कॉफी बनाने की सामग्री। Cold coffee ingredients in Hindi
  • कॉफी पाउडर
  • ठंडा दूध
  • चीनी
  • बर्फ के टुकड़े
  • चॉकलेट चिप्स (optional)
  • वनीला आइसक्रीम (optional)
कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका । Cold Coffee Recipe in Hindi
  • एक मिक्सर में दूध, कॉफी और चीनी डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं।
  • फिर इसे गिलास में निकाल ले और ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालें।
  • आखिर में आप चाहे तो उस पर चॉकलेट चिप्स और वनीला आइसक्रीम डालकर भी इसे परोस सकते हैं। इससे स्वाद दोगुना हो जाएगा।
बस आपकी स्वादिष्ट cold coffee recipe तैयार है। इसे चिल्ड परोसें और गर्मी से छुटकारा पाएं।
Chocolate Cold Coffee Recipe
बच्चों को भी बहुत पसंद आती हैं। आज ही घर पर बनाएं कोल्ड कॉफी रेसिपी इन हिंदी और हमें बताएं कि आपको कैसा लगा।
अन्य खबरें:
Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story