
Cold Coffee Recipe in Hindi: गर्मियों में बनाएं chilled chocolate cold coffee recipe in Hindi

गर्मियों का मौसम आ गया है। साथ ही इसके साथ आ गया है ढेर सारा पसीना और चिपचिपाती गर्मी। धूप में निकलना नामुमकिन सा महसूस होता है। साथ ही घर में रहते हुए भी लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग नुस्खे अपनाते हैं। इसके अलावा गर्मियों के दौरान शरीर को ठंडा रखना बहुत ही जरूरी होता है और साथ ही dehydration का भी ध्यान रखना होता है। इसके लिए सही मात्रा में पानी पीना और पौष्टिक खाना बहुत जरूरी है। शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने के लिए तरह-तरह के फलों के रस का भी सेवन किया जाता है। इसके अलावा गर्मियों में लोग बड़े चाव से आइसक्रीम और कुल्फी भी खाते हैं। हालांकि इस चिलचिलाती गर्मी में गर्म चाय या कॉफी पीना किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में आज हम आपके लिए कॉफी रेसिपी (Cold Coffee Recipe in Hindi) लेकर आए हैं जिसे आप गर्मियों में भी बड़े चाव से खा सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं कोल्ड कॉफी रेसिपी (Cold Coffee Recipe) के बारे में। कोल्ड कॉफी रेसिपी बहुत स्वादिष्ट होता है, साथ ही गर्मी से भी छुटकारा दिलाता है। इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई बड़े चाव से पीता है और आप इसे शाम के वक्त बनाकर दे सकते हैं। चलिए जान लेते हैं कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका।
Cold coffee recipe in Hindi। cold coffee recipe with chocolate। chocolate cold coffee recipe in Hindi। chocolate cold coffee kaise banaye। कोल्ड कॉफी रेसिपी। कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका। चॉकलेट कोल्ड कॉफी
- कॉफी पाउडर
- ठंडा दूध
- चीनी
- बर्फ के टुकड़े
- चॉकलेट चिप्स (optional)
- वनीला आइसक्रीम (optional)
- एक मिक्सर में दूध, कॉफी और चीनी डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाएं।
- फिर इसे गिलास में निकाल ले और ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालें।
- आखिर में आप चाहे तो उस पर चॉकलेट चिप्स और वनीला आइसक्रीम डालकर भी इसे परोस सकते हैं। इससे स्वाद दोगुना हो जाएगा।
-
Aloo tikki recipe in Hindi: कैसे बनाएं स्वादिष्ट आलू टिक्की; आलू टिक्की बनाने का आसान तरीका जान लें
-
Chicken curry recipe in Hindi: चिकन करी बनाने का आसान तरीका
-
Biryani Masala kaise banaye? घर में बिरयानी मसाला बनाने का आसान तरीका
-
Orange Bar Recipe in Hindi: गर्मी के मौसम में बनाएं चिल्ड ऑरेंज बार आइसक्रीम
-
Chicken Korma Recipe in Hindi: इस ईद बनाएं स्वादिष्ट और मलाईदार चिकन कोरमा रेसिपी
