राजनीती
खडसे आखीर क्या करने जा रहे? सस्पेन्स बरकरार,बीजेपी सदस्यपर हू
Janprahar Desk
20 Oct 2020 12:22 PM GMT

x
महाराष्ट्र की राजनीती में हरबार चर्चा में रहनेवाले वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के बारे में भाजप से बिदा लेने को लेकर सस्पेन्स बरकरार है।
पिछले हफ्ते से लेकर आज तक वो भाजपा से बाहर जा रहे ऐसी चर्चाए चल रही थी, खडसे भी इस विषय पर आगे के कुछ दिनो में स्थिती स्पष्ट होगी ऐसा बयान दे चुंके है,किंतु राष्ट्रवादी के सुप्रीमो शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इन दिनो इस विषयपर कोई भी बात स्पष्ट तौर से ना कहने के कारण अभी भी खडसे बीजेपी को अलविदा कहेंगे इस बारे में सस्पेन्स कायम है।
एक निजी चॅनेल से बात करते हुए खडसे ने अभी भी मैं बीजेपी का सदस्य हूँ ऐसा वक्तव्य दिया है।इस कारण उनके राजनीतिक प्रवास पर कन्फ्युजन बरकरार है।
Next Story