राजनीती

बिहार की राजनीति में ट्विस्ट, RJD से हाथ मिलाएंगे चिराग पासवान? कहा- तेजस्वी मेरे छोटा भाई जैसा

Janprahar Desk
26 Jun 2021 5:56 PM GMT
बिहार की राजनीति में ट्विस्ट, RJD से हाथ मिलाएंगे चिराग पासवान? कहा- तेजस्वी मेरे छोटा भाई जैसा
x
बिहार की राजनीति एक बार फिर से करवट ले सकती है। चाचा के बगावती तेवर के बाद लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान ने लालू प्रसाद याद की पार्टी आरजेडी में शामिल होने के संकेत दे दिए है।

बिहार की राजनीति एक बार फिर से करवट ले सकती है। चाचा के बगावती तेवर के बाद लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान ने लालू प्रसाद याद की पार्टी आरजेडी में शामिल होने के संकेत दे दिए है। फिलहाल में चिराग पासवान ने पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहते लेकिन उन्होंने कहा है कि चुनाव के वक्त यह सोचा जाएगा कि आरजेडी के साथ गठबंधन करना है या नहीं।

चिराग पासवान ने शनिवार को कहा, मैं और तेजस्वी यादव एक दूसरे को बचपन से जानते है। मेरे पिताजी स्वर्गीय रामविलास पासवान और लालू यादव घनिष्ठ मित्र थे। बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे चुके है। अब आरजेडी 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती मनाएगी।

हालांकि चिराग पासवान ने आरजेडी में शामिल होने के लिए अभी हामी नहीं भरी है, लेकिन संकेत दे दिया है। चिराग ने यह भी कहा कि मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का साथ दिया है। अब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयाद किया जा रहा है। अब देखना है कि राम जी क्या करते है, मुझे उम्मीद है कि राम जी खामोशी से नहीं देखेंगे।

यह भी पढें: यूपी चुनाव से पहले भाजपा का प्लान, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए इतने मामले वापस लेगी योगी सरकार!

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले लोजपा के 5 सांसदों ने बगावत करके पशुपति पारस को सदस्य दल का नेता चुन लिया था। जिसके बाद चिराग पासवान ने बगावत करने वाले 5 सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन लोजपा पर बागी विधायकों ने भी अपना दावा कर दिया है।

वहीं, हाल ही में चिराग पासवान ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी, जिसमें पार्टी का अनुशासन तोड़ने के लिए बैठक में बागी सदस्यों की निंदा की गई है।

बैठक के बाद चिराग पासवान ने बताया कि हमने यह निर्णय लिया है कि निष्कासित लोग पार्टी सिंबल का इस्तेमाल ना करें और जिन लोगों ने पार्टी तोड़ी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक में 5 जुलाई से आशीर्वाद यात्रा निकालने का प्रस्ताव पारित हुआ है।

अन्य खबरें

Next Story