
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, शिवसेना-बीजेपी का रिश्ता आमिर खान और किरण राव के जैसा

शिव सेना के अध्यक्ष संजय राउत और बीजेपी के पूर्व मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार के बीच हुई मुलाकात के बाद से सियासी अटकलें तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे थे कि राजनीति की नई बिसात बिछाई जा सकती है। लेकिन संजय राउत ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि हम सामाजिक कार्यक्रम के दौरान मिले है। हमारे राजनीतिक रास्ते अलग-अलग है लेकिन हम अच्छे दोस्त है।
संजय राउत ने उदाहरण पेश करते हुए कहा, हम भारत-पाकिस्तान नहीं है। हमारे बीच किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं है, बल्कि हमारा रिश्ता तो आमिर खान और किरण राव के जैसा है। हमारे बीच दोस्ती बरकरार रहेगी।
गौरतलब है कि बीते दिन आमिर खान और किरण राव ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया है दोनों का वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों ने कहा था कि भले ही रिश्तों में बदलाव आया है लेकिन हम दोनों दोस्त की तरह एक दूसरे के साथ है।
यह भी पढें: मुंबई और पुणे में पेट्रोल-डीज़ल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन, देखिये फोटोज
वहीं, महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस मुद्दे पर कह चुके है कि हमारे रिश्ते दोस्ताना है। शिव सेना हमारी दुश्मन नहीं है, हालांकि दोनों के बीच कुछ मुद्दें को लेकर मतभेद जरूर है। दोनों पार्टियों के गठबंधन के सवाल पर फडणवीस कहा कि स्थिति को देखते हुए इसपर विचार किया जाएगा।
इस बयान पर बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी अपना बयान जारी कर कहा, हां यह सच है कि भाजपा और शिवसेना दोस्त है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे।
अन्य खबरें
-
मुंबई में तीसरी लहर का प्रकोप पहली दो लहरों से कितना घातक होगा? TIFR का लगाया ये अनुमान
-
Ganeshotsav 2021: मूर्ति कितनी ऊंची होनी चाहिए इसपर महाराष्ट्र सरकार का क्या है कहना?
-
ठगों ने सोसाइटी के 390 लोगों को लगा दी कोरोना की नकली वैक्सीन, टीके के नाम पर लूट 5 लाख रुपए
-
ओवैसी के चैलेंज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार, कहा- हम ही बनाएंगे 2022 में सरकार
-
अचानक ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए आप सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी सरगर्मी हुई तेज
