शरद पवार ने सभा को किया संबोधित, कहा-'पहले कानून रद्द करे, उसके बाद किसान चर्चा के लिए तैयार है'

मुंबई के आज़ाद मैदान में महाराष्ट्र (Maharashtra) के 21 जिलों के 6,000 किसान मुंबई पहुंचे है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) सोमवार को सभा को संबोधित किया। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मुंबई में किसान रैली को संबोधित करते NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा,"ठंड के मौसम में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले 60 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। क्या प्रधानमंत्री ने उनके बारे में पूछताछ की है? क्या ये किसान पाकिस्तान के हैं?"
शरद पवार ने कहा, ''2003 में क़ानून पर चर्चा शुरू हुई थी। जब हमारी सरकार आई तो मैं कृषि मंत्री था मैंने खुद सभी राज्यों के कृषि मंत्रियो की बैठक की। उसके बाद BJP की सरकार आई उन्होंने इस क़ानून पर चर्चा नहीं किया और क़ानून पास कर दिए।''
You are going to Raj Bhavan to meet the Governor. Maharashtra has never seen such a Governor before. He has the time to meet Kangana (Ranaut) but not the farmers. It was the moral responsibility of the Governor to come here & meet you: NCP chief Sharad Pawar https://t.co/aqZw7F7HNz
— ANI (@ANI) January 25, 2021
शरद पवार ने आजाद मैदान में सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा राज्यपाल नहीं मिले है। किसान आज मुंबई में हैं लेकिन राज्यपाल गोवा में चले गए। राज्यपाल को कंगना रनौत से मिलने का वक़्त है लेकिन किसानों से मिलने का वक़्त नहीं है।''
आपको बता दें महाराष्ट्र में किसानों ने दिल्ली में हो रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए पिछले तीन दिनों से आजाद मैदान में इकठ्ठा हुए है। हजारों किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए इस रैली में हिस्सा लेने आए हैं।
सभी किसान अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) के बैनर तले आजाद मैदान में इकठ्ठा हुए हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि "हम आज यानी 25 जनवरी को राज्यपाल को मेमोरेंडम देने वाले है। हमारे परिवार भी हमारे साथ आए हैं क्योंकि अगर हम खेती खो देते है तो पूरा परिवार सड़क पर आ जाए।"
अन्य खबरें:
- Mumbai: 21 जिलों के 6,000 किसान पहुंचे आजाद मैदान, शरद पवार करेंगे रैली को संबोधित
-
गणतंत्र दिवस पर 150 साल पुरानी यरवदा जेल में घूम सकेंगे पर्यटक
-
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने सीरम इंस्टिट्यूट का किया दौरा, पढ़िए क्या कहा उन्होंने!
-
धनंजय मुंडे पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाने वाली महिला ने वापस ली अपनी शिकायत
-
Raigad gas accident: रायगढ़ में केमिकल प्लांट के रिसाव से 7 लोग हुए बीमार, रिपोर्ट