राजनीती

संजय राउत ने कहा, 'हमें किसी पार्टी से हिन्दुत्व की सार्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है...'

Janprahar Desk
17 Nov 2020 6:17 PM GMT
संजय राउत ने कहा, हमें किसी पार्टी से हिन्दुत्व की सार्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है...
x
'हमें किसी पार्टी से हिन्दुत्व की सार्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। हम हिन्दुत्ववादी थे। हम हैं और हम हमेशा रहेंगे', ऐसा शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा।

'हमें किसी पार्टी से हिन्दुत्व की सार्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। हम हिन्दुत्ववादी थे। हम हैं और हम हमेशा रहेंगे', ऐसा शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा। ऐसा पहली बार नहीं कि संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला हो।

मंगलवार को संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि "हमें किसी पार्टी से हिन्दुत्व की सार्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। हम हिन्दुत्ववादी थे। हम हैं और हम हमेशा रहेंगे। हम उनकी तरह हिन्दुत्व की राजनीति नहीं करते हैं। जब भी देश को जरूरत होगी, शिवसेना हिन्दुत्व की तलवार भांजते हुए आगे आएगी।”

महाराष्ट्र सरकार ने जब 16 नवंबर से राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा खोले जाने का ऐलान किया था तो बीजेपी ने इसे हिन्दुत्व की जीत कहा था। इसके बाद राउत ने जवाब देते हुए कहा, "यह ना किसी की जीत है और ना ही किसी की हार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया था और मंदिरों को बंद करने का फैसला भी उन्हीं का था। इस मामले में बीजेपी को हिन्दुत्व की जीत का श्रेय लेने का कोई कारण नहीं है।"

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story