टीकाकरण पर राहुल का मोदी सरकार पर हमला- "अफसोस, सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। कोरोना महामारी के बाद से तो वह चुन-चुनकर केंद्र सरकार पर तंज कसा रहे है। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर से टीकाकरण को लेकर हमला किया है। उन्होंने तंज मरते हुए कहा है कि अफ़सोस है, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही है।
राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही"।
कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 23, 2021
अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही।
ज्ञात हो कि 21 जून को देशभर में 84 लाख वैक्सीन लगाई लगाई थी, जिसके बाद से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि रविवार को जमा करो, सोमवार को टीकाकरण करो और फिर मंगलवार को उसी स्थिति में लौट आओ। अब इसी मुद्दे पर राहुल गांधी ने कांग्रेस पर हमला किया है।
वहीं, इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हमला करते हुए ट्वीट किया, डेल्टा+ वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है। अभी मात्र 3.6% जनसंख्या का पूर्ण वैक्सीनेशन हुआ है। लेकिन PM महोदय EM इवेंट मैनेजर की भूमिका अपनाए हुए हैं। खुद की पीठ थपथपाने के अगले ही दिन वैक्सीनेशन में 40% की गिरावट आ गई।
Also Read: भाजपा में आंतरिक कलह, यूपी विधानसभा चुनाव में संजय निषाद को अब डिप्टी सीएम बनाने की उठी मांग