राजनीती

राहुल गांधी ने नफरत फैलाने वाली ट्रोल आर्मी के खिलाफ छेड़ा अभियान

Janprahar Desk
9 Feb 2021 1:26 PM GMT
राहुल गांधी ने नफरत फैलाने वाली ट्रोल आर्मी के खिलाफ छेड़ा अभियान
x
राहुल गांधी ने नफरत फैलाने वाली ट्रोल आर्मी के खिलाफ छेड़ा अभियान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर नफरती फैलाने वाली ट्रोल आर्मी का मुकाबला करने के लिए नया अभियान छेड़ा है. राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर एक हेल्पलाइन नंबर, विशेष सोशल मीडिया पेज लांच किया है और लोगों से कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़ने की अपील की है. राहुल गांधी ने इस टीम को 'सच्चाई की फौज' करार दिया है .

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर एक हेल्पलाइन नंबर, विशेष सोशल मीडिया पेज लांच किया है और लोगों से कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़ने की अपील की है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर नया कंपेन शुरू कर युवाओं से कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़ने को कहा है, जिसे आर्मी ऑफ ट्रुथ नाम दिया गया है. यह आर्मी ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर पैसे लेकर ट्रोल करने वालों से मुकाबला करेगी


अन्य खबरे

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story