राजनीती

राहुल गाँधी ने कहा मोदी को ६ महीने में डंडे मारेंगे। मोदी ने भी दिया करारा जवाब

Janprahar Desk
6 Feb 2020 5:35 PM GMT
राहुल गाँधी ने कहा मोदी को ६ महीने में डंडे मारेंगे। मोदी ने भी दिया करारा जवाब
x
कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने १ भाषण में कहा ६ महीने में मोदीजीको हम डंडे मरेंगे। राहुल गाँधी के इस डंडे मरने वाली बात पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोकसभा में बहुत अच्छी तरिके से जवाब दिया है। मोदी ने कहा मैंने कल कांग्रेस के एक नेता का वक्तव्य सुना कि 6

कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने १ भाषण में कहा ६ महीने में मोदीजीको हम डंडे मरेंगे। राहुल गाँधी के इस डंडे मरने वाली बात पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोकसभा में बहुत अच्छी तरिके से जवाब दिया है। मोदी ने कहा मैंने कल कांग्रेस के एक नेता का वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। काम थोड़ा कठिन है, तो तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं। मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले।

मोदी ने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन मोदी ने कहा की कांग्रेस के १ बड़े नेता ने कहा है मुझे ६ महीने के अंदर मुझे डंडे मरेंगे मोदी ने ये बात बोली तो लोकसभा में पूरा माहौल जरा मज़ाकि हो गया और लोकसभा में सब सदस्य भी हसने लगे मोदी ने कहा की मुझे डंडे मारने काम जरा कठिन है ये बात तो सही है, तो तयारी के लिए ६ महीने तो लगते ही है। ६ महीने का समय तो अच्छा है।

मोदी ने कहा की मेभी ६ महीने बैठने वाला नहीं हु मैंने भी तय किया है की में हर रोज सूर्यनमस्कार की संख्या बढ़ता रहूंगा। क्यूंकि में अपनी पीठ मजबूत बना सकू पिछले २० साल से जिस प्रकार की गंधी गालिया सुन रहा हु, उसी प्रकार की गालिया सुननेकी आदत बना चूका हु। ६ महीने ऐसे सूर्यनमस्कार लगाऊंगा की मेरी पीठ हर डंडा जेलनेकी ताकत बड़ा देगी।

मोदी ने कहा की में आभारी हु की मुझे डंडे मारने वाली बात पाहिले अनाउंसमेंट कर दी गयी है । मुझे ६ महीने का टाइम दिया है उस टाइम में अपनी मेहनत बड़ा दूंगा। ऐसा बोलने सही राहुल गाँधी उठकर कुछ बोल रहे थे तो मोदी ने कहा की में पिछले ४० मिनिट से बोल रहा हु लेकिन जब सही बात बिली तो करंट लग गया , इस बात पर लोक सभा में हसि मजाक का माहौल बन गया और भी कई बाते मोदी ने लोकसभा में कई है ।

Next Story