राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दी नसीहत, कहा- इस तरह से भी हर शख्स को लगाया जा सकता है टिका

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से मोदी सरकार द्वारा की जा रही वैक्सीनेशन प्रणाली पर सवालियां निशान उठाये है और साथ ही नसीहत भी दी है। उनका कहना है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही काफी नहीं है, सेंटर पर जाने वाले हर व्यक्ति को टिका लगना चाहिए।
राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "वैक्सीन के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर वॉक इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटर्नेट नहीं है।"
वैक्सीन के लिए सिर्फ़ online रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर walk-in करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 10, 2021
जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटर्नेट नहीं है।
ज्ञात हो कि इन दिनों राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार लार हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, "कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।"
वहीं राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर तंज मारते हुए ट्वीट में लिखा था- "ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है। कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!" ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने हैशटैग में लिखा 'प्राथमिकता'।
Also Read : विधानसभा चुनाव CM योगी के नेतृत्व में होगा या नहीं? यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने दिया ये बयान