
पंजाब के राजनीतिक कलह पर लगा विराम, अमरिंदर सिंह बने रहेंगे CM, सिद्धू को मिली ये बड़ी कमान

बीते काफी दिनों से पंजाब में कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रहे आंतरिक कलह पर अब विराम लग गया है। कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिंद्धू के बीच चल रहे सियासी घमासान को निपटारा शांतिपूर्वक कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी। वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के सीएम बने रहेंगे।
गौरतलब है कि कलह को खत्म करने के लिए कांग्रेस के हाईकमान ने बुधवार को पंजाब के मंत्रियों के साथ मीटिंग की थी। बैठक में सांसद राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत मौजूद रहे। मीटिंग में ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर सहमति जताई गई।
फिलहाल में सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष है। कालमान के फैसले के बाद सुनील जाखड़ की कुर्सी जाना तो तय ही है। लेकिम कांग्रेस उन्हें कोई और पद सौंप सकती है। खबर यह भी है कि पंजाब में दो वर्क्रिंग प्रेसिडेंट भी बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ मिशन 2024 की तैयारी में जुटे प्रशांत किशोर? राहुल-सोनिया और प्रियंका से की मुलाकात
गौरतलब है कि काफी समय से पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक गतिरोध चल रहा था। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमा और सिद्धू के बीज काफी सियासी घमासान चल रहा था।
प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने सलाह के बाद मीडिया को बताया कि अब पंजाब में कोई शिकवा नहीं है। अमरिंदर और सिद्धू ने यह माना है कि उनका साथ रहना जरूरी है।
अन्य खबरें
-
भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का किया प्रमोशन, अब होंगे राज्यसभा में सदन के नेता
-
केजरीवाल ने गोवा में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान, पुराने बिजली बिल भी करेंगे माफ
-
ओवैसी के चैलेंज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार, कहा- हम ही बनाएंगे 2022 में सरकार
-
अचानक ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए आप सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी सरगर्मी हुई तेज
-
यूपी चुनाव से पहले भाजपा का प्लान, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए इतने मामले वापस लेगी योगी सरकार!
