‘मिशन कश्मीर’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narndra Modi) के मंत्री जम्मू कश्मीर का दौरा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narndra Modi) केन्द्र सरकार के 36 मंत्रियों का आज से जम्मू कश्मीर का दौरा शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने मंत्रियों से जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ वक्त बिताने और उनकी जरूरतों को समझने का निर्देश दिया है। आज केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह जहां जम्मू के दौरे पर जा रहे हैं वहीं अर्जुनराम मेघवाल और अश्विनी चौबे सांबा के दौरे पर रहेंगे। मोदी के मंत्री जम्मू में 51 जगहों का दौरा करेंगे और भीषण बर्फबारी के बीच भी श्रीनगर में 8 जगहों पर जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narndra Modi) ने मंत्रियों से कहा कि उन्हें केवल शहरी इलाकों तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि गांवों के लोगों से भी मिलना चाहिए और जम्मू-कश्मीर में केंद्र की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देनी चाहिए।
राज्य में धारा 370 और 35ए हटने के बाद विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक कई बार इसपर सवाल उठाए। इन्हीं सवालों का जवाब देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narndra Modi) मोदी के मंत्रियों की फौज 18 से 24 जनवरी तक जम्मू कश्मीर में डेरा डालने वाली है।
इस दौरान रविशंकर प्रसाद बारामूला, स्मृति ईरानी काबरा और पंथाल, वीके सिंह उधमपुर, जी किशन रेड्डी गांदरबल, श्रीपद नाइक श्रीनगर और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह डोडा का दौरा करेंगे।