
कांग्रेस के साथ मिशन 2024 की तैयारी में जुटे प्रशांत किशोर? राहुल-सोनिया और प्रियंका से की मुलाकात

राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते है। सूत्रों के मुताबिक आगामी चुनाव के मद्देनजर पीके कांग्रेस पार्टी के लिए रणनीति बना सकते है। मंगलवार को ही प्रशांत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी की। जिसके बाद से यही अटकलें लगाई जा रही है कि पीके अब कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही कांग्रेस सक्रिय हो चुकी है। मोदी कर विजयी रथ को रोकने के लिए अब वह प्रशांत किशोर को लुभा रही है।
मंगलवार को हुई बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। हालांकि अभी तक कांग्रेस ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन अभी हाल में में प्रशांत किशोर ने
राकांपा के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके बाद फिर प्रशांत ने कांग्रेस से मुलाकात की। शरद पवार राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयास में हैं। अटकलों के अनुसार प्रशांत किशोर ने इसी सिलसिले में कांग्रेस ने तीनों नेताओं से मुलाकात की।
मीडिया सूत्रों का यह कहना है कि यह मुलाकात विधानसभा चुनाव को लेकर नहीं थी। खबर ये है कि 2024 के चुनाव में प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते है।
यह भी पढ़ें: भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का किया प्रमोशन, अब होंगे राज्यसभा में सदन के नेता
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा था कि रणनीतिकार के तौर पर वह सन्यास की बात कहीं थी। लेकिन ऐसा लगता है कि चुनाव मैदान में प्रशांत थोड़ा और चाणक्य की भूमिका निभाना चाहते है।
गौरतलब है कि 2017 में यूपी में हुए चुनाव के वक्त प्रशांत किशोर की कांग्रेस से अनबन हो गई थी। 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा था कि यह तो होना ही था। प्रशांत ने कांग्रेस पार्टी को जिद्दी और अहंकारी बताया था।
अन्य खबरें
-
केजरीवाल ने गोवा में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान, पुराने बिजली बिल भी करेंगे माफ
-
मायावती ने ATS के आपरेशन को लिया आड़े हाथों, पूछा- चुनाव करीब आते ही ऐसी कार्रवाई क्यों होती है
-
ओवैसी के चैलेंज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार, कहा- हम ही बनाएंगे 2022 में सरकार
-
अचानक ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए आप सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी सरगर्मी हुई तेज
-
केंद्र के टिकाकरण नीति पर फिर से हमलावर हुए राहुल, कहा- 'टारगेट से 27 फीसदी कम वैक्सीनेशन'