ओवैसी की पार्टी AIMIM यूपी में इस पार्टी के साथ करेगी गठबंधन, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिर्फ 100 सीटों और चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी किसी और से गठबंधन को लेकर बात नहीं हुई है वह ओम प्रकाश राजभर के 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ है।
इससे पहले तमाम अटकलें लगाई जा रही थी यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा और एआईएमआईएम गठबंधन करके चुनाव लड़ सकती है। लेकिन मायावती ने रविवार को ही ट्वीट करके स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी यूपी और उत्तराखंड में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
मायावती ने ट्वीट करके कहा, "मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है"।
यह भी पढ़े: PM की मन की बात पर बोले राहुल- हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!
वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपना पक्ष रखते हुए साफ कह दिया है कि वह ओम प्रकाश राजभर के साथ यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।"
उ.प्र. चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूँ:-
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 27, 2021
1) हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।1/2
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, हम @oprajbhar साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं। हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है
अन्य खबरें
-
बिहार की राजनीति में ट्विस्ट, RJD से हाथ मिलाएंगे चिराग पासवान? कहा- तेजस्वी मेरे छोटा भाई जैसा
-
यूपी चुनाव से पहले भाजपा का प्लान, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए इतने मामले वापस लेगी योगी सरकार!
-
मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांग्शु का दावा, भाजपा के 25 विधायक और 2 संसद टीएमसी में होंगे शामिल
-
चुनाव से पहले अखिलेश ने भरी हुंकार, कहा- 350 से ज्यादा सीट जीतकर बहुमत की सरकार बनाएगी सपा
-
पंजाब में अकाली दल और BSP एक साथ मिलकर लड़ेंगे 2022 का चुनाव, सीटों का बंटवारा तय