
x
महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता, भूतपूर्व मंत्री एकनाथ खडसे कौनसे पार्टी के नेता है इस बारे में खुद कन्फ्युज लग रहे है।
इन दिनो उनकी पार्टी छोडे जाने की खबर सुरखीयो में है। कलतक मैने अभी बीजेपी की सदस्यता छोडी नहीं ऐसा कहनेवाले एकनाथ खडसे ने राष्ट्रवादीके राज्य के मंत्री जयंत पाटील का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपवाला ट्विट रिट्विट कर दिया।
हालाकि की उन्होंने वो रिट्विट हटा भी दिया। लेकिन इस वजह से एकनाथ खडसे कही मन से राष्ट्रवादी के तो नहीं है?ऐसा सवाल राजनीतिज्ञ पुछ रहे है। एक चॅनेल के समाचार के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर मैने खडसेजी का रिट्विट देखा नहीं ऐसा उत्तर दिया है।
उधर खबरे ये भी है की गुरुवार को खडसे राष्ट्रवादी में जा सकते है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने ऊनसे पार्टी न छोडने पर फोन से बात की है। इस बात का खंडन एकनाथ खडसे ने नहीं किया किंतु किस विषय पर बात हुई ये बताने से इन्कार किया।
Next Story