अमितशाह के साथ बहुत से बड़े नेताओ ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर दी मोदी को बधाई

30 मई 2019 को माननीय नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो आज यानि 30 मई 2020 को उनके कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है |
मोदी सरकार 2. 0 के एक साल पूरा होने पर बहुत से बड़े नेताओ ने उन्हें ट्विटर पर ट्वीट करके बधाई दी |
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है की "ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी 2.0 के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहेगा।" साथ ही उन्होंने ये भी लिखा की "मोदी जी ने इन 6 वर्षों के कार्यकाल में न सिर्फ कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है बल्कि 6 दशक की खाई को पाट कर विकासपथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है। यह 6 वर्ष का कार्यकाल ‘गरीब कल्याण व रिफ़ार्म’ के समांतर समन्वय की एक अभूतपूर्व मिसाल है।" इसके ससथ उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ को आभार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा की "आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं गत 6 वर्षों से मोदी सरकार के संदेशवाहक बन सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने वाले भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम व संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।"
अमित शाह भी बड़े नेताओ जैसे राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करके मोदी सरकार को दी बधाई
राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा की "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा हुआ। यह साल बड़े परिवर्तन लेकर आया है। गंभीर चुनौती को अवसरों में बदला जा सकता है, मोदीजी के नेतृत्व में यह भरोसा देश को है।" साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी लिखा की "जब दोबारा सरकार बनी तो अनेक ऐसे निर्णय लिए गए जो भाजपा के वैचारिक अधिष्ठान की विश्वसनीयता के आधार थे उन्हें साहस और दृढ़ता के साथ मोदी जी ने मुकाम तक पहुंचाया। यह हमारे लिए विश्वसनीयता की कसौटी थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस कसौटी पर सौ फीसदी खरे उतरे हैं।"