केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, कहा- गुजरात विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'आप'

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान कर दिया है कि वह 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतरेंगे। रविवार को केजरीवाल अहमदाबाद में ही है, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए चुनाव लड़ने की बात कही।
Aam Aadmi Party (AAP) to contest on all seats in the 2022 Gujarat Legislative Assembly Polls: AAP leader and Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/3GXvtPVfMt
— ANI (@ANI) June 14, 2021
अरविंद केजरीवाल की यह दूसरी गुजरात यात्रा है, इससे पहले वह 2021 में एमएलसी चुनाव के वक्त गए थे, जब उनकी पार्टी ने 27 सीटें जीती थी। केजरीवाल राज्य के एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को गुजरात पहुंचे।
बात दें कि केजरीवाल ने अपनी यात्रा से पहले रविवार को ही ट्वीट कर दिया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “अब राज्य बदलेगा, कल गुजरात आ रहा हूं और राज्य के लोगों से मिलूंगा।”
पार्टी प्रवक्ता तुली बनर्जी के अनुसार वह सोमवार को ही दिल्ली वापस लौट जाएंगे। केजरीवाल पार्टी अब गुजरात में अपनी पैठ जमाना चाहती है इसके मद्देनजर उसने आश्रम रोड स्थित पार्टी के नए राज्य कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं, गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार इसुदान गढ़वी केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए।
Also Read: ममता के पाले में आया एक और भाजपा नेता, मुकुल राय के सहयोगी भी तृणमूल कांग्रेस में वापस लौटे