
क्या उत्तर प्रदेश में कोरोना का हाल बदहाली में तब्दील हो रहा है?

प्रदेश में 288 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सूची में अपना नाम जोड़ चुके हैं। कुल मिलाकर मामलों की संख्या 6017 पहुंच गई। प्रदेश में अकेले ही वायरस ने 6 हज़ार मरीज़ों को छू लिया। कुल 155 लोगों के दम तोड़ने की खबर भी मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ के राज्य उत्तर प्रदेश में शनिवार को देर रात यह बात सामने आई की प्रदेश में 288 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सूची में अपना नाम जोड़ चुके हैं। कुल मिलाकर मामलों की संख्या 6017 पहुंच गई। प्रदेश में अकेले ही वायरस ने 6 हज़ार मरीज़ों को छू लिया।
राज्य में इन मामलों में गणना जो और अधिक करनी पड़ रही है, वह संभवतः प्रवासियों के आगमन के कारण हुआ है। अभी इनके आगामी कदम कोरोना के कदम को और तेज़ी से प्रदेश की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। करीब 1423 मजदूरों के पीड़ित होने की खबर है। इन सबके मध्य राज्य सरकार ने आदेश निर्धारित किया की कोई भी मोबाइल फोन का प्रयोग क्वारंटाइन सेंटर में नहीं कर सकेगा। अतः उसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जिसपर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए बताया है कि यह दुर्व्यवस्था छुपाने के लिए उठाया गया एक नीति से परिपूर्ण तोड़। उन्होंने यह भी कहा कि फोन पर प्रतिबंध के बजाय उसे सैनीटाइजर से पोछवाकर साफ करवाने के संकेत दिए। कई लोग इन क्वारंटाइन सेंटर के वीडियो साझा कर रहे थे।
अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए. यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है. वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है. ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2020
में व्यवस्था का हाल हो या कोरोना से बदहाली का आलम, दोनों ही काफ़ी खराब हैं। कुल 155 लोगों के दम तोड़ने की खबर भी मिली है। इसमें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र आगरा है जहां 33 जानें चली गईं जिसके में से एक भाजपा के नेता थे। मेरठ में 21 लोगों की मौत हुई है, वहीं कानपुर में 9।
nullरिकवरी रेट की बात करें तो 3406 मरीज़ अब तक अस्पताल से निकलकर घर जा चुके हैं। शनिवार के दिन 82 लोग रिकवर कर चुके थे। रविवार को जब कानपुर में एक और इंसान संक्रमित पाया गया, तो अकेले कानपुर में 328 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। कोरोना के सक्रियता में प्रदेश की संख्या 2456 है। डाउनलोड व यूज करने में प्रदेश में अबतक दो करोड़ लोग आरोग्य सेतु ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर काफ़ी सफल हुआ है। देश में कोरोना के 1.25 लाख केस हैं जिनमें 6654 लोग पिछले एक दिन में सबके सामने आए हैं।
