
"महँगाई का विकास जारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी", राहुल गांधी का पीएम मोदी को तंज

देश में बढ़ते महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हमला जारी है। बढ़ती मंहगाई पर लगतार तंज कसते हुए राहुल ने फिर से प्रधानमंत्री को पेट्रोल डीजल की कीमतें याद दिलाई है। इस बार उन्होंने जबरदस्त हमला करते हुए मोदी को बस अपने मित्रों को जवाबदेही वाला प्रधानमंत्री बताया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''महँगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!.'' राहुल गांधी ने ट्वीट में #PNG #CNGPriceHike का भी इस्तेमाल किया।
महँगाई का विकास जारी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2021
‘अच्छे दिन’ देश पे भारी,
PM की बस मित्रों को जवाबदारी!#PNG #CNGPriceHike
ज्ञात हो कि देश में अधिकतर राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 पर हो गई। पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि जारी है। कई जगहों पर तो डीजल भी 100 पर कर चुका है।
वहीं, इस महीने की शरुआत से ही आम जनता को कई मोर्चों पर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई की शुरुआत होते ही घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया गया है। वहीं, अमूल दूध कंपनी में एक लीटर दूध में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़ें: यूपी में इतिहास रचने के करीब भाजपा, ब्लॉक प्रमुख चुनावों में 292 सीटों पर निर्विरोध जीत तय
वहीं, राहुल गांधी लगातार बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार के टिकाकरण नीति पर सवाल उठाते रहे है। हाल ही में राहुल गांधी ने ट्विटर पर एम ग्राफिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'माइंड द गैप'। वहीं उन्होंने हैशटैग में #WhereareVaccines लिखा है। ग्राफिक्स के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि सारकर वास्तविक में कब समय औसतन 50.8 लाख वैक्सीन डोज ही लगा रही है। जबकि संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार का एक दिन में 69.5 लाख डोज देने का लक्ष्य है। इस लिहाज से सरकार से वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के बीच 27 प्रतिशत का गैप है।
अन्य खबरें
-
ओवैसी के चैलेंज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार, कहा- हम ही बनाएंगे 2022 में सरकार
-
अचानक ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए आप सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी सरगर्मी हुई तेज
-
PM की मन की बात पर बोले राहुल- हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!
-
यूपी चुनाव से पहले भाजपा का प्लान, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए इतने मामले वापस लेगी योगी सरकार!
-
चुनाव से पहले अखिलेश ने भरी हुंकार, कहा- 350 से ज्यादा सीट जीतकर बहुमत की सरकार बनाएगी सपा
