बेटी राष्ट्रवादी में,बहु बीजेपी में खडसे के परिवार में पक्षीय दरार!

करीबन चालीस साल का बीजेपी से नाता तोडकर राष्ट्रवादी के साथ जा रहे बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के परिवार में भी अब पक्षीय दरार पड़ते दिख रही है।
वैसे तो परिवारवाद बीजेपी में कम दिखाई पडता है।एकनाथ खडसे की पार्टी के प्रति एकनिष्ठता और उनके निर्वाचन क्षेत्र में उनकी ताकत का अंदाजा लेकर पार्टी ने उनकी बहू रक्षा खडसे को लोकसभा का टिकट दिया और वो भारी मतो से जीत कर आयी।
अपने ससुरजीने पार्टी छोडने पर दुःख जताते हुए उन्होंने मैं बीजेपी में ही रहुंगी ये बात स्पष्ट कर दी है। इस कारण ये बात अब साफ होते दिख रही की जिस नेता ने बीजेपी को जी जान से बढाया उनके घर में अब पक्षीय दरार दिखाई देगी।
गौरतलब है की हाल ही के विधानसभा चुनाव में एकनाथ खडसे के बजाय बीजेपी ने उनकी बेटी रोहिणी खडसे-खेवलकर को टिकट दिया था, लेकिन वो काफी कम मतो से ये चुनाव हार गयी।इस हार का कारण उन्हों ने बीजेपी के कुछ लोगो ने विरोध में काम किया इसलीये हार हुई ऐसा बताया था,अब रोहिणी खडसे ने अपने पिता के साथ राष्ट्रवादी पार्टी का काम करने की मनीषा जाहीर की है।
आनेवाले दिनो में अब बीजेपी वाले खास परिवार में राजनैतिक दरार देखने को मिलेगी ये निश्चित है।बाप-बेटी राष्ट्रवादी का और बहू बीजेपी का काम करते दिखेंगे।