Corona Virus: Rahul Gandhi ने PM Narendra Modi को लिखी पत्र।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर कहा है कि अचानक लॉकडाउन (Lockdown) लागू किए जाने से बहुत घबराहट और भ्रम पैदा हो गया है। उन्होंने ल़ॉकडाउन के बजाय कोई दूसरा कदम उठाने की बात कही।
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भारत की परिस्थितियां अलग हैं और हमें पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लेने वाले दूसरे देशों के कदम पर न चलकर दूसरे कदम उठान चाहिए। इससे पहले राहुल गांधी ने लॉकडाउन के बाद पैदा हुए हालात पर भी ट्वीट किया था। उन्होंने सरकार से अपील की थी कि वह लोगों के पलायन को रोके।
Shri @RahulGandhi writes to the PM regarding the COVID-19 pandemic & the issues it entails while extending support to fight this crisis. pic.twitter.com/UybyTbrJ8i
— Congress (@INCIndia) March 29, 2020
राहुल गांधी ने कल एक ट्वीट कर प्रवासी लोगों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है। नागरिकों की ये दशा करना एक बहुत बड़ा अपराध है। आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए। सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि ये एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए।’
सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है। नागरिकों की ये दशा करना एक बहुत बड़ा अपराध है। आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए। सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि ये एक बड़ी त्रासदी ना बन जाए। pic.twitter.com/mM6ktVyQSS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 28, 2020