राजनीती

Gujrat के सियासत में हलचल, CM विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Ankit Singh
11 Sep 2021 10:19 AM GMT
Vijay rupani resign
x
गुजरात में बड़ी सियासी हलचल सामने आई है। वहां पर सीएम विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है। अब अटकलें लगाई जा रही है कि अगला सीएम नितिन पटेल को बनाया जा सकता है।

गुजरात की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, वहां के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विजय रुपाणी ने राजपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।

इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा, मेरे इस्तीफे से किसी नए नेता को इस जिम्मेदारी को संभालने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे 5 साल के लिए जिम्मेदारी दी गई थी और यह भी मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए काफी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुझे लगातार सहयोग मिला है।

विजय रुपाणी ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया और कहा, अलग-अलग वक्त में जिम्मेदारियां बदलती रहती है और इसी कड़ी में मेरा इस्तीफा हुआ है। सभी लोग एकगुट होकर गुजरात के विकास के लिए काम करेंगे और बीजेपी अगला चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी।

विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद से अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कयास लगाए जा रहे है कि गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल को अगले मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी गुजरात में हारते-हारते बची थी। अंतिम समय में खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मोर्चा संभाला था। जिसके बाद बीजेपी वहां थोड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

गौरतलब है कि BJP को अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड औऱ गुजरात जैसे कई राज्यों में विधानसभा चुनावों का सामना करना है। गुजरात में बीजेपी दो दशकों सेभी ज्यादा वक्त से सत्ता में है। इस बीच रूपाणी का इस्तीफा हुआ है। इससे पहले उत्तराखंड में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदला था। कर्नाटक में भी बीजेपी ने वयोवृद्ध नेता बीएस येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को कमान सौंपी है।

ये भी जानें-

मिशन 2024: क्या फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे PK या बाहर से ही निभाएंगे चाणक्य की भूमिका?

उत्तराखंड में सीएम केजरीवाल का ऐलान, 2022 में AAP की सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story