राजनीती

उत्तराखंड में सीएम केजरीवाल का ऐलान, 2022 में AAP की सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे

Janprahar Desk
11 July 2021 3:21 PM GMT
उत्तराखंड में सीएम केजरीवाल का ऐलान, 2022 में AAP की सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे
x
उत्तराखंड में सीएम केजरीवाल का ऐलान, 2022 में AAP की सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में है। देहरादून में एक कार्यक्रम के दौराम सीएम केजरीवाल में चुनावी वादों का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, अगर उत्तराखंड में अगर 2022 में आम आदमी पार्टी की सारकर बनी तो 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। साथ ही किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तराखण्ड़ में भी कोई पावर कट नहीं लगेगा। वहीं, पुराने बिलों को माफ करके नए सिरे से शुरुआत होगी। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर भी जोरदार तंज मारते हुए कहा, यहां के जनता दो सत्ताधारी दल के बीच में पीस रही है। सत्ताधारी पार्टी एक को मुख्यमंत्री बनाती है फिर बाद में पता चलता है कि यह निकम्मा है तो उसे बदलना पड़ता है।

केजरीवाल ने कहा, इन सब के बीच उत्तराखंड की जनता पिसती है। उत्तराखंड के विकास के बारे में कौन सोचेगा? इतनी महंगाई हो गई है लेकिन दोनों पार्टियों को इसकी चिंता नहीं है बस वह कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है, उन्हें आम जनता से कोई मतलब नहीं है। आखिर उत्तराखंड की जनता के विकास के बारे में कौन सोचेगा?

सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड सरकार पर फिर से तंज मारते हुए कहा, उत्तराखंड अपनी बिजली खुद बनाता है वह दूसरे राज्यों को भी बिजली बेचता है, लेकिन उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों मिलती है। किसी भी पार्टी ने मुफ्त बिजली के बारे में नहीं सोचा होगा।

यह भी पढ़ें: "महँगाई का विकास जारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी", राहुल गांधी का पीएम मोदी को तंज

हाल ही में उत्तराखंड के बिजली मंत्री ने उत्तराखंड में 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। इस बात पर भी केजरीवाल ने बिजली मंत्री को घेरते हुए कहा, चुनाव से छह महीने पहले ही बिजली मंत्री ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का सोचा, क्या उससे पहले उन्हें यह विचार नहीं आया। पता नहीं ये वादे पर टिकेंगे या नहीं।

केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने कहा, टिहरी बांध बनाते वक्त जिन लोगों की जमीन ली गई थी, उनसे कहा गया था कि आपको मुफ्त बिजली दी जाएगी। लेकिन आजतक ऐसा नहीं हुआ।

​​​​​​अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story