राजनीती
ट्रैक्टर मार्च के दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल पर ही हुआ लंगर, जमीन पर बैठ किसानों ने खाया खाना
Janprahar Desk
7 Jan 2021 1:59 PM GMT

x
ट्रैक्टर मार्च के दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल पर ही हुआ लंगर, जमीन पर बैठ किसानों ने खाया खाना



दरअसल किसानों के ट्रैक्टर मार्च में अलग से गाड़ियों में किसानों के लिए खाने का इंतजाम किया गया है। इन गाड़ियों में पानी की व्यवस्था, खाने के लिए रोटी सब्जी और फल रखे गए हैं।
किसानों के एक जत्थे ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ही अन्य किसान भाइयों के लिए खाने की व्यवस्था करते हुए बीच मार्ग पर ही लंगर सेवा शूरु कर दी। किसानों ने जमीन पर बैठ कर खाना खाया और फिर अपने अन्य साथियों के मार्च में शामिल हो गए।
दरअसल गुरुवार सुबह 11 बजे गाजीपुर से किसान नेशनल हाईवे-24 से होकर डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से पलवल पहुंचे। हालांकि इस मार्च को देखते हुए पुलिस प्रसाशन भी सख्त दिखा।
प्रशासन द्वारा किसानों के इस मार्च पर पूरी नजर बनी रही, पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी किसानों के साथ इस मार्च में साथ साथ चलते रहे।
-- आईएएनएस
एमएसके-एसकेपी
Tagsराजनीति
Next Story