भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का किया प्रमोशन, अब होंगे राज्यसभा में सदन के नेता

रेल मंत्रालय से हटाने के बाद अब भाजपा ने मंत्री पीयूष गोयल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए राज्यसभा में सदन का नेता बनाया है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने ये बड़ा फैसला लिया है। मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। इससे पहले राज्यसभा में सदन के नेता थावरचंद गहलोत को कर्नाटक के राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है। जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा था जिसे अब पीयूष गोयल को सौंप दिया गया है।
बात दें कि इस वक्त पीयूष गोयल अब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अलावा कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह संसद का पहला सत्र सत्र बुलाया जा रहा है। इस बार का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। मामसून सत्र संसद के दोनों सत्रों में आयोजित करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने गोवा में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान, पुराने बिजली बिल भी करेंगे माफ
बता दें कि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अधीर रंजन चौधरी होंगे। लेकिन इम अटकलों पर विराम लग चुका है। अधीर रंजन चौधरी ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अदा करेंगे।
गौरतलब है कि इस बार संसद का मानसून सत्र छुट्टियां हटाने के बाद कुल 19 दिनों तक ही चलेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार इस बार 30 बिलों को पेश करने की तैयारी में है। इनमें से ज्यादातर संशोधन बिल और बाकी के 17 नए विधेयक हो सकते है।
अन्य खबरें
- मायावती ने ATS के आपरेशन को लिया आड़े हाथों, पूछा- चुनाव करीब आते ही ऐसी कार्रवाई क्यों होती है
-
ओवैसी के चैलेंज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार, कहा- हम ही बनाएंगे 2022 में सरकार
-
अब कांग्रेस को भी लगा बंगाल में झटका, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत TMC में हुए शामिल
-
अचानक ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए आप सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी सरगर्मी हुई तेज
-
यूपी चुनाव से पहले भाजपा का प्लान, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए इतने मामले वापस लेगी योगी सरकार!