UP चुनाव में BJP के बड़े नेता भी दिखाएंगे दम, सीएम और डिप्टी सीएम इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में लड़ेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के अलकामान से यह निर्देश आया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र सिंह जैसे बड़े नेता विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे। सभी बड़े नेताओं की सीट भी अभी से फिक्स मानी जा रही है।
सीएम योगी गोरखपुर की किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। केशव प्रसाद मौर्या कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, दिनेश शर्मा लखनऊ में किसी सीट से मैदान में उतर सकते है। फिलहाल में इतने नेताओं की जनकारी ही सामने आई है।
यह भी पढ़ें: UP के सभी ग्राम पंचायतों में होंगे सचिवालय, कंप्यूटर ऑपरेटरों की भी तैनाती, सीएम योगी का बड़ा फैसला
माना जा रहा है कि बड़े नेताओं को विधानसभा का चुनाव लड़ाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा और साथ ही विधानसभा में चुने जाने से MLC की सीटें खाली होगी। खाली हुई MLC सीटों पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को एमएलसी बनाया जाएगा। ऐसा करने से कार्यकर्ता और मेहनत से चुनाव प्रचार करेंगे।
वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रदेश के कई जिलों में तैयारियां शुरू कर दी है। कई जिलों में कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन करवाया गया। संगठन के महामंत्री सुनील बंसल विशेष अभियान बनाकर घर-घर तक पार्टी योजनाओं को अवगत कराने का प्लान बना रहे है।
अन्य खबरें
-
कोरोना प्रभावित राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के लिए निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी: CM योगी के निर्देश
-
2 से अधिक बच्चे हुए तो नहीं मिलेगी ये सुविधाएं, UP में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट हुआ तैयार
-
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही रिवर फ्रंट घोटाले की जांच में तेजी, CBI ने 40 ठिकानों पर की छापेमारी
-
ढाई महीने तक अस्पताल में पड़ा रहा कोरोना संक्रमित का शव, पत्नी नहीं दे पाई थी 15 हजार रुपए
-
यूपी: एक चश्मा बना शादी टूटने की वजह, बिना दुल्हन के ही घर लौटी बारात, जानिए क्या है पूरा माजरा