TMC के खेमे में एक और दिग्गज नेता की हुई एंट्री, कांग्रेस की सुष्मिता देव ने थामा ममता का दामन

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पर्टी तृणमूल कांग्रेस में कई बड़े नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में इस बार कांग्रेस महिला इकाई की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने मामला बनर्जी के पार्टी का दामन थाम लिया है। सुष्मिता देव कांग्रेस से इस्तिफा देने के बाद सोमवार को TMC में शामिल हो गई।
सोमवार को TMC के कार्यालय पर पूर्व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस दैरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे।
बता दें कि सुष्मिता देव असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं। बताया जा रहा है कि इसी साल असम विधानसभा चुनाव के समय एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे से सुष्मिता देव बेहद नाराज हो गईं थी और उन्होंने पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें: मिशन 2024: क्या फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे PK या बाहर से ही निभाएंगे चाणक्य की भूमिका?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा था। हाल ही में सुष्मिता देव असम कांग्रेस की नई टीम के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने गई थीं।
बता दें कि सुष्मिता देव के पिता स्वर्गीय संतोष मोहन देव पांच बार सिलचर सीट के अलावा दो बार त्रिपुरा पश्चिम सीट से भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। कहा जा रहा है कि TMC सुष्मिता देव को त्रिपुरा की पार्टी प्रभारी बना सकती है। यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है तो ऐसे में TMC सुष्मिता देव पर अपना दाव खेल सकती है क्योंकि सुष्मिता मूल रूप से असम राज्य की है।
अन्य खबरें
-
UP चुनाव में BJP के बड़े नेता भी दिखाएंगे दम, सीएम और डिप्टी सीएम इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!
-
मोदी के तर्ज पर होगा योगी के नए मंत्रिमंडल का विस्तार! इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह
-
केजरीवाल ने गोवा में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान, पुराने बिजली बिल भी करेंगे माफ
-
ओवैसी के चैलेंज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार, कहा- हम ही बनाएंगे 2022 में सरकार