राजनीती

गुजरात निकाय चुनावों में लड़ेगी AIMIM -ओवैसी

Janprahar Desk
8 Feb 2021 2:14 PM GMT
गुजरात निकाय चुनावों में लड़ेगी AIMIM -ओवैसी
x
गुजरात निकाय चुनावों में लड़ेगी AIMIM -ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में थे. यहां पर उनकी पार्टी अपने इतिहास में पहली नगर निकाय चुनावों में उतर रही है. ओवैसी ने यहां पर एक जनसभा में कहा कि उनकी पार्टी हिंदू राष्ट्रवाद का मुकाबला 'भारतीय संविधान और भारतीय राष्ट्रवाद से करना चाहती है.'

ओवैसी ने यहां कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि विपक्षी पार्टी, जो उनकी पार्टी को 'B टीम' बुला रही है, वो बीजेपी की ही विचारधार को अपनाकर उसका मुकाबला करना चाहती है. उन्होंने कहा कि 'AIMIM पर राजनीतिक षड्यत्रंकारी होने के आरोप लगे हैं. मैं कहता हूं कि आरोप लगाने वाले खुद ही साजिशकर्ता हैं. वो हिंदू राष्ट्रवाद का मुकाबला हिंदू राष्ट्रवाद से करना चाहते हैं. हम हिंदुत्व का मुकाबला संविधान और भारतीय राष्ट्रवाद के साथ करना चाहते हैं.'

कल ही AIMIM चीफ ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी गुजरात के नगर निगम के चुनावों में भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. ओवैसी ने कहा कि वो हैदराबाद से गुजरात इसलिए आए हैं क्योंकि यहां पर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां अच्छा काम नहीं कर रही हैं.

अन्य खबरें :

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story