
अमरिंदर-बाजवा की मुलाकात के बाद बदले पंजाब के समीकरण, सिद्धू के अध्यक्ष बनने की राह हुई मुश्किल

पंजाब कांग्रेस के पॉलिटिक्स में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। कल तक यह लग रहा था कि सिद्धू के हाथों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन अब नए समीकरणों को देखते हुए यह लग रहा है कि सिद्धू के लिए अध्यक्ष बनने की राह इतनी आसान नहीं है।
गौरतलब है कि पंजाब में चल रहे कलह को खत्म करने के लिए कांग्रेस के हाईकमान ने बुधवार को पंजाब के मंत्रियों के साथ मीटिंग की थी। बैठक में सांसद राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत मौजूद रहे। मीटिंग में ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर सहमति जताई गई।
इसके बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी यही कहा था कि जो फैसला आलाकमान लेगी ऊसर स्वीकार किया जाएगा। लेकिन फिर अचानक से शनिवार को कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा को डिनर पार्टी पर बुलाया, जिसके बाद से अब पूरे समीकरण ही बदल गए है। पंजाब कांग्रेस के ज्यादातर नेता सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से खफा हो गए है।
शनिवार को डिनर पार्टी में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा, विधानसभा स्पीकर राणा केपी और कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी शामिल हुए। डिनर के बाद अब सभी नेताओं ने सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार सभी नेताओं को सिद्धू स्वीकार नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सोनिया गांधी क्या फैसला लेती है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ मिशन 2024 की तैयारी में जुटे प्रशांत किशोर? राहुल-सोनिया और प्रियंका से की मुलाकात
शनिवार को डिनर पार्टी के दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ले मीडिया सलाहकार ने फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह, और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ओर कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।'
गौरतलब है कि काफी समय से पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक गतिरोध चल रहा था। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीज काफी दिनों से सियासी घमासान चल रहा है।
अन्य खबरें
-
केजरीवाल ने गोवा में भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान, पुराने बिजली बिल भी करेंगे माफ
-
मायावती ने ATS के आपरेशन को लिया आड़े हाथों, पूछा- चुनाव करीब आते ही ऐसी कार्रवाई क्यों होती है
-
"महँगाई का विकास जारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी", राहुल गांधी का पीएम मोदी को तंज
-
ओवैसी के चैलेंज को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्वीकार, कहा- हम ही बनाएंगे 2022 में सरकार
-
अचानक ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए आप सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी सरगर्मी हुई तेज
