हो जाएं सावधान, भारत में Omicron वेरिएंट की वजह से इस महीने आएगी तीसरी लहर! जारी हुई चेतावनी

Covid 3rd Wave Alert: कोरोना के नए वेरिएंट आ जाने के बाद से देश में दहशत का माहौल फिर से बढ़ गया है। भारत के Omicron वेरिएंट के अब कुल 145 मामले मिल चुके है और आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच भारत में कोरोना के तीसरे लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।
नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी (National Covid-19 Supermodel Committee) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा हैं कि साल 2022 के फरवरी में तीसरी लहर हावी हो सकती है। कमिटी ने लोगों को सावधान होने के लिए कहा है और कहा है कि कोविड के नियमों का पालन करें।
नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी का कहना है कि भारत में तीसरी लहर की वजह Omicron वेरिएंट ही होगा। फिलहाल में Omicron वेरिएंट से ज्यादा खतरे की बात सामने नहीं आई है, लेकिन नए साल के फरवरी माह में इसके बढ़ने के आसार है और यही तीसरी लहर होगी। कमिटी ने कहा है कि तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले कम घातक होगी।
शोधकर्ताओं ने पहला ही कहा है कि Omicron वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले तेजी से फैलता है, कमिटी के प्रमुख विद्यासागर का कहना है कि ओमिक्रोन मेन वायरस के तौर पर डेल्टा को रिप्लेस करना शुरू करेगा तो आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा। यह कितना घातक हो सकता है इसपर अभी और रिसर्च करना बाकी है।
सीरो सर्वे के आधार पर विद्यासागर ने कहा कि भारत की अधिकतर आबादी डेल्टा वायरस के चपेट में आ चुकी है, ऐसे में Omicron वेरिएंट का असर लोगों पर कम ही होगा। इसके अलावा हमारा देश तीसरी लहर के लिए सतर्क है तो दूसरी लहर जैसे हालात देश में नहीं होंगे।
संभावना जताई गई है कि अगर भारत में तीसरी लहर आती है तो रोजाना कम से कम 2 लाख केस आ सकते है। यह संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है।
ये भी पढें-
SC का अहम आदेश, कपड़ों के ऊपर से भी बच्चे के यौन अंगों को छूना POCSO एक्ट का मामला
अब SIM Card लेना हुआ और आसान, कागजी तामझाम के बिना ले सकेंगे नया कनेक्शन, जानें पूरी जानकारी
जानिए क्या है सरकार की नई Scrappage Policy? इससे आम आदमी पर क्या असर होगा