
राष्ट्रपति भवन के 'उद्यानोत्सव' का आज उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. मुगल गार्डन 13 फरवरी से आम जतना के लिए खोला जा रहा है. लोग 13 फरवरी से 21 मार्च तक मुगल गार्डन की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 फरवरी यानी आज राष्ट्रपति भवन के वार्षिक “उद्यानोत्सव” का उद्घाटन करेंगे .
आधिकारिक सूचना के अनुसार, मुगल गार्डन 13 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. इस दौरान साफ-सफाई के लिए इसे सरकारी छुट्टियों के अलावा सोमवार को बंद रखा जाएगा.
आपको बता दें की कोरोनावायरस की वजह से पिछले साल से ही मुग़ल गार्डन आम जनता के लिए बंद था।
मुगल गार्डेन 15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैला हुआ है। । मुगल गार्डन जम्मू और कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आसपास के बागानों और यहां तक कि भारत और फारस के लघु चित्रों से भी प्रेरित है।
अन्य खबरें
